सीबीएसई 12वीं कारिजल्ट जारी. नोएडा की मेघना देश में टॉप
Advertisement
पटना के सिद्धांत साइंस, उज्ज्वल कॉमर्स, सुजल आर्ट्स में स्टेट टॉपर
सीबीएसई 12वीं कारिजल्ट जारी. नोएडा की मेघना देश में टॉप पटना : सीबीएसई ने शनिवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा में इस बार भी पटना जोन के रिजल्ट का ग्राफ गिरा है, लेकिन पटना के विद्यार्थी अव्वल रहे हैं. इस बार पटना जोन का रिजल्ट 73.54 प्रतिशत रहा है, […]
पटना : सीबीएसई ने शनिवार को 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों की घोषणा कर दी. परीक्षा में इस बार भी पटना जोन के रिजल्ट का ग्राफ गिरा है, लेकिन पटना के विद्यार्थी अव्वल रहे हैं. इस बार पटना जोन का रिजल्ट 73.54 प्रतिशत रहा है, जबकि वर्ष 2017 में यह 74.60 रहा था. इस तरह रिजल्ट में 1.06 प्रतिशत की गिरावट आयी है. साइंस में सिद्धांत प्रियम 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ रीजन यानी बिहार-झारखंड टॉपर रहे हैं. वह डीपीएस, पटना के छात्र हैं. वहीं जीएल दत्ता डीएवी स्कूल के छात्र उज्ज्वल सिंह 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉमर्स टॉपर व आर्ट्स में डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसईबी, पटेलनगर के सुजल राज 98.0 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे हैं. साइंस में संत माइकल स्कूल के अश्विन श्रीवास्तव 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ सेकेंड टॉपर रहे हैं. जबकि दिल्ली मॉडल पब्लिक स्कूल, खगौल के दिव्योज्योति बागची, संत माइकल स्कूल की सौम्या प्रकाश व संत कैरेंस हाई स्कूल के मानवेंद्र पांडेय थर्ड टॉपर रहे हैं. तीनों को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं.
कॉमर्स व आर्ट्स के टॉपर भी पटना से ही
वहीं कॉमर्स व आर्ट्स के टॉपर भी पटना से ही हैं. सीबीएसई रीजनल ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार ये दोनों भी बिहार-झारखंड के टॉपर हैं. जीएल दत्ता डीएवी स्कूल के छात्र उज्ज्वल सिंह 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर कॉमर्स टॉपर रहे हैं. सेकेंड टॉपर संत माइकल स्कूल की वर्णिका सिन्हा को 97.0 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं नोट्रेडम एकेडमी की संजना अग्रवाल व विदुषी आर्या थर्ड टॉपर रही हैं. दोनों को 97 प्रतिशत अंक मिले हैं. आट्र्स में डीएवी पब्लिक स्कूल बीएसईबी, पटेलनगर के सुजल राज 98.0 प्रतिशत अंकों के साथ टॉपर रहे हैं. सेकेंड टॉपर इसी स्कूल की शिवांगी गुप्ता को 97.8 प्रतिशत अंक मिले हैं. जवाहर नवोदय विद्यालय वैशाली के संदेश कुमार थर्ड टॉपर हैं, उन्हें 97.4 प्रतिशत अंक मिले हैं.
टॉप थ्री में नहीं पटना
पिछले वर्ष की ही तरह इस बार भी पटना रीजन टॉप थ्री से बाहर है. 97.32 प्रतिशत रिजल्ट के साथ इस बार भी त्रिवेंद्रम रीजन पहले स्थान पर रहा है. दूसरे स्थान पर रहे चेन्नई रीजन का रिजल्ट 93.87 प्रतिशत तथा तीसरे स्थान पर रहे दिल्ली रीजन का 89.0 प्रतिशत रहा है.
l इधर देश में बेिटयां फिर रहीं अव्वल
नयी दिल्ली. सीबीएसई की 12वीं कक्षा का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया. लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. टॉप-3 में नौ विद्यार्थी रहे, जिनमें सात लड़कियां हैं. नोएडा की मेघना श्रीवास्तव टॉपर रही हैं. उन्हें 500 में से 499 अंक मिले. दूसरे नंबर पर गाजियाबाद की अनुष्का चंद्रा रहीं. उन्हें 498 अंक मिले. तीसरे नंबर पर कुल सात छात्र रहे, जिसमें से पांच लड़कियां हैं. सभी को 497 अंक मिले.
सीबीएसई के
इधर देश में बेिटयां…
मुताबिक इस बार लड़कों की तुलना में 9.32 प्रतिशत ज्यादा लड़कियां पास हुईं हैं. लड़कियों का पास प्रतिशत जहां 88.31% रहा. वहीं, लड़कों का पास 78.99% रहा. इस साल का ओवरऑल पासिंग परसेंटेज 83.01% रहा, जो पिछले साल से करीब एक प्रतिशत ज्यादा है.
इस बार खास बात यह है कि सरकारी स्कूलों ने अपेक्षा से बेहतर प्रदर्शन किया है. सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 84.48% और सरकारी स्कूलों में उत्तीर्ण प्रतिशत 84.39% है. केंद्रीय विद्यालय के 97.78 प्रतिशत और नवोदय विद्यालय के 97.07 प्रतिशत छात्र सफल रहे.
दिव्यांग श्रेणी में पटना की लावण्या थर्ड टॉपर : दिव्यांग श्रेणी में केरल के पल्लकड़ के रहने वाले विजय गणेश ने टॉप (98.4%) किया है. पटना की लावण्या झा ने इसी श्रेणी में तीसरा स्थान (97. 4%)प्राप्त िकया है. इस साल विदेशी स्कूलों में विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.94 रहा, जो पिछले वर्ष 92.02 प्रतिशत था.
सक्सेस मंत्र
मेघना ने कहा िक आप कुछ खास नहीं करें, बस पूरे साल कठिन परिश्रम करते रहें. मैंने कभी ट्यूशन नहीं ली और न ही कभी तय घंटों के हिसाब से पढ़ायी की. आप मेहनत करते रहिए, तो इतने नंबर आ ही जायेंगे, जिसके लिए आपने पूरे साल पढ़ाई की. मैं यूनिवर्सिटी ऑफ कोलंबिया से आगे अपनी पढ़ाई करूंगी.
जम्मू-कश्मीर . शब्बीर शाह की बेटी शमा ने राज्य में किया टॉप, मिले 97.8% अंक
सीबीएसइ की 12वीं कक्षा के परिणामों में जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता शब्बीर शाह की बेटी शमा शब्बीर ने राज्य भर में सर्वाधिक अंक हासिल किये हैं. शमा ने कुल 97.8 प्रतिशत अंक हासिल किया है. वह श्रीनगर के दिल्ली पब्लिक स्कूल, अठवाजान की छात्रा हैं. फिलहाल वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कर रही हैं. जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी उन्हें बधाई देते हुए कहा कि शमा ने तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद अपनी लगन और मेहनत से यह सफलता हासिल की है, जो कि राज्य के हर युवा के लिए एक मिसाल है. मालूम हो कि शमा के पिता शब्बीर शाह कश्मीर के अलगाववादी संगठन जम्मू-कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी के अध्यक्ष हैं. उन्हें साल 2017 में टेरर फंडिंग केस में गिरफ्तार किया जा चुका है. फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं.
टॉप थ्री जोन
जोन रिजल्ट
त्रिवेंद्रम 97.32 %
चेन्नई93.87%
दिल्ली 89 %
तनाव दूर करने के लिए हेल्पलाइन
छात्रों के तनाव को दूर करने के लिए सीबीएसइ बोर्ड ने शनिवार से ही काउंसलिंग भी शुरू कर दी. छात्र टोल फ्री नंबर 1800-11-8004 पर सुबह आठ बजे से रात दस बजे तक विशेषज्ञों से परामर्श ले सकते हैं.
खुश हों, सुधर रहे सरकारी स्कूल
मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा िक सफल छात्रों को बधाई. अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वालों को निराश नहीं होना चाहिए. केंद्रीय व नवोदय विद्यालय का प्रदर्शन खुश करनेवाला है. सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों ने भी औसत परिणाम से ज्यादा हासिल किया है. यह क्षण ऐतिहासिक है. सरकारी स्कूलों की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है.
िकतनों को िकतना
12,737 को 95% से अधिक अंक मिले
72, 599 को 90 % से अधिक अंक हािसल
नवोदय के 97.07 % और केंद्रीय विद्यालयों के 97.78 % छात्र पास
खास बातें
टॉप-3 में नौ, जिनमें सात लड़कियां
टॉप 10 में पांच छात्र नोएडा और गाजियाबाद से
लड़कों की तुलना में 9.32% लड़कियां ज्यादा पास
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement