पटना सिटी : मालसलामी थाना क्षेत्र के मारुफगंज किराना मंडी की खुदरा पट्टी में शनिवार की शाम लगभग साढ़े चार बजे तीन मंजिले मार्केट के उपरि तल्ले पर बने गोदाम में आग लग गयी. अगलगी की घटना में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. फायर कर्मियों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से अगलगी की घटना हुई.
गोदाम में धुआं भर जाने की स्थिति में आग बुझाने में भी परेशानी हो रही थी. मंडी के व्यापारियों व फायरकर्मियों ने बताया कि विजय केसरी के मार्केट में बब्बू रस्तोगी की दुकान है. इसी में गोदाम भी है. बब्बूू रस्तोगी मिश्री, इमली, खजूर व बादाम दाना समेत अन्य आइटम का कारोबार करते हैं. इधर धुआ व आग की लपटों के कारण मार्केट व मंडी में अफरा-तफरी की स्थिति मच गयी. फायर ब्रिगेड ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.