Advertisement
स्टीमर चलने से पानी में उठनेवाली लहरों से पलटी नाव, बच्चे की मौत
पीरबहोर थाने के कृष्णा घाट की घटना चप्पू वाली थी नाव, आठ लोग थे सवार पटना : पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ स्थित कृष्णा घाट पर शुक्रवार को दस बजे दिन में चप्पू से चलनेवाली नाव गंगा नदी में पलट गयी. दो नाविक समेत आठ लोग उस नाव में सवार थे. नाविक तैर कर निकल […]
पीरबहोर थाने के कृष्णा घाट की घटना
चप्पू वाली थी नाव, आठ लोग थे सवार
पटना : पीरबहोर थाने के अशोक राजपथ स्थित कृष्णा घाट पर शुक्रवार को दस बजे दिन में चप्पू से चलनेवाली नाव गंगा नदी में पलट गयी. दो नाविक समेत आठ लोग उस नाव में सवार थे. नाविक तैर कर निकल गये. वहीं, एक बच्चे समेत पांच लोगों को बचा लिया गया. एक आठ साल के बच्चे विवेक कुमार की डूबने से मौत हो गयी. पुलिस ने नाव को जब्त कर लिया है और चालक योगेंद्र साहनी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इधर, गोताखोरों ने विवेक के शव की खोजबीन की, लेकिन नहीं मिला. गुरुवार को गंगा दशहरा था और शुक्रवार को एकादशी थी. गंगा में स्नान करने को लेकर विश्वनाथ शरण अपनी कार से सोनी देवी, उसके दोनों बेटे विवेक व रोशन कुमार, चिंता देवी, मैकेनिक मधुसूदन पासवान को लेकर कृष्णा घाट गये थे. लेकिन, वहां किनारे में पानी गंदा होने के कारण उन लोगों ने योगेंद्र साहनी के चप्पू वाले नाव पर चढ़ कर सोनपुर की ओर गये. नाव पर योगेंद्र साहनी के साथ ही उसका बेटा विशाल भी था.
दोनों बाप-बेटे चप्पू चलाते हुए नाव को लेकर गये और फिर वहां स्नान व पूजा करने के बाद वापस लौटने लगे. इसी बीच कृष्णा घाट पर पहुंचने के लिए महज 100 मीटर की दूरी पर पहुंचे, तो बगल में एक स्टीमर का इंजन स्टार्ट हुआ और वह आगे बढ़ने लगी. इसके कारण गंगा नदी में लहर उठी और नाव का बैलेंस बिगड़ गया और पलट गयी.
फुआ व भतीजा डूबे, भतीजे की मौत : जिस कृष्णा घाट पर नाव दस बजे सुबह में पलटी, वहीं पर शुक्रवार को करीब सात बजे सुबह में युवक पंकज कुमार (22) की स्नान करने के क्रम में डूबने से मौत हो गयी. जबकि, उसकी फुआ आशा देवी को लोगों ने बचा लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement