Advertisement
पटना : पीयू में तीन दशक बाद रिंग बस सेवा शुरू
परिवहन मंत्री, कुलपति, परिवहन सचिव ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना पटना : पटना विश्वविद्यालय में एक बार फिर तीन दशक से अधिक समयावधि के बाद रिंग बस सेवा बुधवार को शुरू कर दी गयी. हर पंद्रह मिनट पर बस मिलेगी. परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह, परिवहन सचिव संजय […]
परिवहन मंत्री, कुलपति, परिवहन सचिव ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
पटना : पटना विश्वविद्यालय में एक बार फिर तीन दशक से अधिक समयावधि के बाद रिंग बस सेवा बुधवार को शुरू कर दी गयी. हर पंद्रह मिनट पर बस मिलेगी. परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह, परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल समेत कई अधिकारियों व छात्र संघ के सदस्यों ने हरी झंडी दिखा कर पीयू के व्हीलर सीनेट हॉल केसामने से चार सिटी बसों को रवाना किया.
नवनिर्वाचित छात्र संघ के पदाधिकारियों के पहल और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सकारात्मक रुखके बाद यह सेवा शुरू हो सकी है. परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने सभी छात्रों से बस के परिचालन में सहयोग करने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि विवि की जो समस्याएं हैं, उनको लेकर हमलोग एक बार फिर मुख्यमंत्री से मिलेंगे.
आई कार्ड के साथ बस
सेवा का उपयोग करें
कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह ने कहा कि मैं इस काम के लिए छात्रों काे धन्यवाद देता हूं. इसी तरह विवि के हक में काम करते रहें. बहुत हो चुका इधर-उधर, अब समय आ गया है जब सब मिल कर विवि के बारे में सोचें. मैं एक कमेटी बनाऊंगा, जो इसकी मॉनीटरिंग करेंगे. उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे आई कार्ड के साथ बस सेवा का उपयोग करें और पांच रुपये जरूर दें. क्योंकि, यह सेवा उनके लिए ही है और बस के मेंटेनेंस के लिए है. उन्होंने कहा कि आगे छात्र संघ हॉस्टलों की बेहतरी के लिए ध्यान दें.
पूर्व छात्र संघ ने की सराहना : पटना विश्वविद्यालय में छात्र छात्राओं ,कर्मचारी के लिए बस रिंग सेवा के लिए शुरुआत करने के लिए पूर्व छात्र संघ के सदस्यों ने भी सराहना की है. छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अंशुमान ने कहा कि यह काफी अच्छी पहल है . इससे छात्र छात्राओं कर्मचारी को समय पे विश्वविद्यालय पहुंचेगे, जिससे कर्मचारी छात्र छात्राओं को सही से क्लास कर पायेंगे. इसके लिए छात्र संघ और विश्वविद्यालय प्रशासन बधाई के पात्र है.
छात्राओं के लिए पिंक बस सेवा भी जल्द शुरू होगी
परिवहन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि कई वर्षों के बाद इस सेवा को बहाल करके मुझे काफी खुशी हुई है. हमने तीन दिनों में दिन-रात एक करके तैयारी की और इस सेवा की शुरुआत की. गांधी मैदान से दानापुर और फुलवारी के लिए छात्रों को कनेक्टिंग बस मिल जायेगी. छात्राओं के लिए अलग से पिंक बस सेवा भी जल्द शुरू होगी.
यह सकारात्मक पहल
विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब छात्रों के लिए एसी बसें चलेंगी. छात्र संघ के अध्यक्ष दिव्यांशु ने कहा कि इस सुविधा के लिए वे मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हैं. मौके पर परिवहन कमिश्नर आदेश तीतरमारे, प्रतिकुलपति प्रो डॉली सिन्हा, रजिस्ट्रार मनोज मिश्रा, प्रॉक्टर जीके पलई, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन प्रो एनके झा समेत कई अधिकारी, छात्र संघ के सदस्य, छात्र, कर्मी आदि मौजूद थे.
पटना विश्वविद्यालय की छात्राओं को जल्द ही एक और सौगात मिलेगी. एक तो उनके लिए रिंग बस सेवा नये सत्र से शुरू करने की घोषणा हो चुकी है.
दूसरा अब उनकी सुरक्षा को देखते हुए तीन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय भी लिया गया है. पीयू के प्रॉक्टर प्रो जीके पलइ ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश के बाद जिला प्रशासन व पीयू प्रशासन ने संयुक्त रूप से बैठक में यह निर्णय लिया है.
हालांकि कैमरे पीयू ही लगायेगा. एक कैमरा इलाहाबाद बैंक के पास दूसरा केवेंडिस हॉस्टल व तीसरा कृष्णा घाट के पास लगेगा. यह वही रास्ता है जहां से छात्राएं प्रतिदिन गुजरती हैं और अपने हॉस्टलों गंगा हॉस्टल व जीडीएस हॉस्टल में जाती हैं.
इस दौरान उन्हें कभी स्थानीय तो कभी पीयू के ही छात्रों के द्वारा छेड़खानी या फिर कमेंट्स सुनने पड़ते हैं. इसकी शिकायत छात्र संघ ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की थी. इसी के बाद जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने वहां निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद वहां पुलिस की गश्ती भी बढ़ा दी गयी है. कैंपस में भी अधिक पुलिसकर्मियों के डिप्टेशन की मांग की गयी है.
वर्तमान में पटना कॉलेज स्थित चौकी में सिर्फ चार ही पुलिसकर्मी हैं. वहीं चौकी इंचार्ज को भी थाने और टीओपी दोनों का भार है. कुल मिलाकर पुलिस के संख्याबल में भी काफी कमी है और इसके लिए डीएसपी को लिखा गया है. सत्र प्रारंभ होने पर कैंपस में भी पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने की बात कहीं जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement