Advertisement
महिला सुरक्षा को लेकर ट्रेनों के डिब्बों में लगेंगे पैनिक बटन
बटन दबाते ही मिनटों में मदद को पहुंचेगी टीम पटना : रनिंग ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़खानी या फिर अन्य परेशानियां होने पर तत्काल सहायता पहुंचायी जा सके. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में पैनिक बटन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अब पूर्व मध्य रेल […]
बटन दबाते ही मिनटों में मदद को पहुंचेगी टीम
पटना : रनिंग ट्रेनों में महिलाओं के साथ छेड़खानी या फिर अन्य परेशानियां होने पर तत्काल सहायता पहुंचायी जा सके. इसको लेकर रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनों में पैनिक बटन लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
अब पूर्व मध्य रेल प्रशासन ने भी अपने क्षेत्र की ट्रेनों में पैनिक बटन लगाने की कवायद शुरू कर दी है और संभावना है कि शीघ्र ही पैनिक बटन लगाने की प्रक्रिया शुरू दी जाये. ट्रेन के हर डिब्बे में पैनिक बटन लगाने के बाद आपात स्थिति में महिलाओं को स्कॉट टीम को खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पैनिक बटन दबाते ही स्कॉट टीम महिला के पास मिनटों में मदद के लिए पहुंच जायेगी.
अलार्म चेन के पास लगेगा बटन : एक्सप्रेस ट्रेन हो या फिर पैसेंजर ट्रेनें. इन ट्रेनों के प्रत्येक डिब्बे में अलार्म चेन होता है, ताकि आपात स्थिति में अलार्म चेन खींच कर ट्रेन रोकी जा सके. इस अलार्म चेन के पास ही पैनिक बटन लगाया जायेगा. पैनिक बटन का कंट्रोल रूम ट्रेन के गार्ड के पास होगा.
ट्रेन के किस डिब्बे से पैनिक बटन दबाया गया है, इसकी जानकारी गार्ड को मिलेगी और गार्ड वाकी-टॉकी के माध्यम से ट्रेन के स्कॉट टीम को सूचित करेंगे और सूचना मिलते ही तत्काल स्कॉट टीम सतर्क होकर कार्रवाई सुनिश्चित करेगी. फिलहाल, रनिंग ट्रेनों में महिलाएं आपात स्थिति में हेल्प लाइन नंबर या फिर एसएमएस के जरिये शिकायत कर रही हैं,
ट्रेनों में अक्सर होती हैं छेड़छाड़ की घटनाएं : रेलवे वर्ष 2018 को वीमेन एंड चिल्ड्रेन सेफ्टी वर्ष के रूप में मना रहा है. अमूमन रनिंग ट्रेनों में छेड़खानी की घटनाएं होती रहती हैं. इस तरह की घटनाओं में अधिकतर अारोपित फरार हो जाते हैं. पूर्व मध्य रेल के अधिकारी ने बताया कि ट्रेनों में महिलाएं सुरक्षित यात्रा करें. रनिंग ट्रेनों में महिलाएं व बच्चे निर्भीक और सुरक्षित यात्रा करें, इसको लेकर ही पैनिक बटन लगाया जा रहा है. .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement