10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम-लीची बाजार में, पर हल्की बारिश का इंतजार

पटना: मई में जलती चुभती गरमी लोगों को परेशान कर रही है. दिन-प्रतिदिन तापमान लगातार बढ़ रहा है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी कर रहे हैं. ऐसी हलक सुखाती गरमी में लोग मौसमी फलों का सहारा ले रहे हैं. बाजार में उपलब्ध कई तरह के मौसमी फलों की मांग गरमी में […]

पटना: मई में जलती चुभती गरमी लोगों को परेशान कर रही है. दिन-प्रतिदिन तापमान लगातार बढ़ रहा है. इससे बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय भी कर रहे हैं. ऐसी हलक सुखाती गरमी में लोग मौसमी फलों का सहारा ले रहे हैं. बाजार में उपलब्ध कई तरह के मौसमी फलों की मांग गरमी में बढ़ गयी है. हालांकि, बारिश नहीं होने से लोग कुछ फलों को खाने से परहेज भी कर रहे हैं. फल विक्रेताओं के अनुसार तरबूज व बेल की ज्यादा मांग है.

गरमियों में भा रहे तरबूज : इनकम टैक्स गोलंबर पर स्थित मां अंबिका फुट शॉप के मालिक सुनील कुमार ने बताया कि हमारे यहां सभी तरह के फल उपलब्ध हैं. इनमें सबसे ज्यादा मांग तरबूज, पपीता और बेल की है. गरमी में लोग इन्हें खरीद रहे हैं. इनकी कीमत भी सामान्य है. वहीं आम और लीची की मांग फिलहाल कम है. इनकी कीमत भी अधिक है.

नेशनल नहीं, इंटरनेशनल फ्रूट : फलों की बढ़ती मांग को देखते हुए अब राजधानी में क ई वेरायटी के फल मिल रहे हैं. नेशनल से लेकर इंटरनेशनल फल बाजार में फल तक की मांग है. इसे लोग ले रहे हैं. सेब, नारंगी व आम के कई विदेशी वेरायटियां मिल रही हैं. पाटलिपुत्र स्थित पीएंडएम मॉल, इनकम टैक्स चौराहा व वेली रोड इन फलों के लिए जाने जा रहे हैं.

रेड ही नहीं ग्रीन एप्पल का भी ले मजा : पीएंडएम मॉल के विक्रेता रंजन कुमार ने बताया कि हमारे यहां तीन तरह के सेब हैं. रेड, ग्रीन व फ्यूजी. ये सभी सेब वाशिंगटन, ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के हैं. इनकी कीमतें भी अलग-अलग हैं. वहीं आम की कई क्वालिटी हैं. इनमें मालदा, गुलाब खास, मुंबई, मिठुआ, बेगमफली व अलफांसो हैं. अलफांसो की भी मांग है. हालांकि इसकी कीमत अधिक रहने से इसे कम लोग ही लेते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें