17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन से खींच कर ले गये और मार दी गोली

सदिसोपुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आया था नौबतपुर का युवक बिहटा : बिहटा के सदिसोपुर स्टेशन के समीप मंगलवार को अपराधियों ने ट्रेन पकड़ने आये एक युवक को दिनदहाड़े स्टेशन से खींच कर बाहर ले गये. इसके बाद उसे दो गोलियां मार दीं. घटना के समय सैकड़ों लोग प्रत्यक्षदर्शी रहे, लेकिन किसी ने युवक को […]

सदिसोपुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आया था नौबतपुर का युवक
बिहटा : बिहटा के सदिसोपुर स्टेशन के समीप मंगलवार को अपराधियों ने ट्रेन पकड़ने आये एक युवक को दिनदहाड़े स्टेशन से खींच कर बाहर ले गये.
इसके बाद उसे दो गोलियां मार दीं. घटना के समय सैकड़ों लोग प्रत्यक्षदर्शी रहे, लेकिन किसी ने युवक को बचाने की पहल नहीं की. लगातार गोलियों की गूंज सुनने के बाद सदिसोपुर स्टेशन और पड़ोस गांव की लोगों के बीच हड़कंप मच गया. जब तक तेजी से लोग वारदात स्थल पर पहुंच पाते अपराधी घटना का अंजाम देकर हथियार लहराते भाग निकले. वहीं, ग्रामीणों जैसे ही मौके पर पहुंचे तब कमलेश उर्फ रावण की सांसें चल रही थीं. जख्मी अवस्था में उसे आनन-फानन में उठा कर लोगों ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में पटना रेफर कर दिया.
जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. जख्मी की पहचान नौबतपुर के घनश्यामपुर निवासी कमलेश उर्फ रावण कुमार(23) के रूप में की जा रही है. बताया जाता है कि रावण और उसके चचेरे भाई राजकुमार के बीच जमीन का झगड़ा चल रहा था. बीते दो दिनों पूर्व राजकुमार ने भूमि को लेकर रावण के घर के पास लगे चापाकल को क्षतिग्रस्त कर गाली-गलौज और मारपीट की थी, जिसके बाद रावण के परिवार वालों ने नौबतपुर थाने से न्याय की गुहार लगायी थी.
थाने से गुहार लगाने पर राजकुमार और उसके परिजन आग बबूला हो गये और जान से मार डालने की धमकी दी थी. मंगलवार की सुबह करीब दस बजे रावण बिहटा बाजार जाने के लिए सदिसोपुर स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने आया था. राजकुमार को किसी तरह बात की जानकारी हो गयी और अपने आधा दर्जन परिवार के साथ हरवे- हथियार से लैस होकर स्टेशन पर पहुंच गया.
स्टेशन से सरेआम रावण के साथ मारपीट करते हुए स्टेशन से खींचकर बाहर कुछ दूरी पर लाकर गोली मार दी. गोली की आवाज सुन कर पास में वट सावित्री की पूजा कर रही महिलाएं शोर मचाते हुए भाग खड़ी हुईं. वहीं अपराधी केस करने पर पूरे खानदान को खत्म करने की धमकी देते हुए फरार हो गये.
वारदात की जानकारी मिलने के बाद बिहटा और नौबतपुर पुलिस टीम मौके वारदात पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटी थी. वहीं जीआरपी थाना पुलिस का दूर-दूर तक कहीं पता नहीं था. घटना को लेकर बिहटा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया की मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.
वहीं उन्होंने रेल थाना क्षेत्र का मामला बताया है. वहीं ,रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्टेशन से दूर खेत में हुई है. मामला स्थानीय थाने से जुड़ा हुआ प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश का अनुपालन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें