Advertisement
मारपीट के बाद नाराज छात्र आज कुलपति से मिलेंगे
पीयू में परीक्षा के दौरान छात्रों से मारपीट पर उठ रहे सवाल पटना : पटना विश्वविद्यालय में के परीक्षा हॉल में छात्रों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. बीते रोज जिस तरह से परीक्षा कक्ष में घुसकर अराजकता दिखाई गई, उसे महज एक उदाहरण कहा जा सकता है. ये घटना इसलिए अहम मानी जा रही […]
पीयू में परीक्षा के दौरान छात्रों से मारपीट पर उठ रहे सवाल
पटना : पटना विश्वविद्यालय में के परीक्षा हॉल में छात्रों की सुरक्षा भगवान भरोसे ही है. बीते रोज जिस तरह से परीक्षा कक्ष में घुसकर अराजकता दिखाई गई, उसे महज एक उदाहरण कहा जा सकता है. ये घटना इसलिए अहम मानी जा रही है कि इस दौरान परीक्षक से लेकर पुलिस तक सब मौजूद रहा. समूूचा विवि प्रशासन की मौजूदगी हैरत भरी है.
साइंस कॉलेज में हुई इस मारपीट की घटना के बाद छात्रों में काफी दहशत है और वे परीक्षा देने से भी डर रहे हैं. यहां तक कि छात्राएं भी सुरक्षित नहीं रहीं. वे किसके भरोस जाकर परीक्षा दें.जानकारी के मुताबिक पीड़ित छात्रोें ने इस मामले में छात्र संघ कार्यालय में जाकर गंभीर विचार मंथन किया है.
जानकारों के मुताबिक छात्र संघ सोमवार को इस मुद्दे पर कुलपति प्रो रास बिहारी सिंह से मिलेंगे. छात्र संघ के अध्यक्ष दिव्यांशु भार्द्वाज ने कहा कि छात्रों की सुरक्षा के नाम पर कुछ भी नहीं है. दो दो टीओपी हैं लेकिन वे सिर्फ नाम के हैं.
उनके रहते वारदात होते रहती है और कुछ नहीं होता. वहीं विवि प्रशासन भी इस ओर कुछ नहीं करता. इसको लेकर छात्र संघ अभियान चलायेगी.अगर जल्द ही विवि में सख्त सुरक्षा व्यवस्था को लागू नहीं किया गया तो छात्र संघ वरीय अधिकारियों के साथ राजभवन व वरीय पुलिस अधिकारियों, जिला प्रशासन से भी इस संबंध में अपील करेगी.
कुछ दिन पहले भी हुई थी लड़ाई
मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले भी मारपीट हुई थी. इतिहास विभाग में एक छात्र को पीटकर हाथ तोड़ दिया गया था. इससे पूर्व भी कई अनगिनत घटनाएं हो चुकी हैं. पर यहां सबकुछ ऐसा ही चलता है. कुछ ऐसा ही मानकर पुलिस वाले भी चलते हैं और विवि प्रशासन भी चलती है. वहीं आम छात्र डरे सहमे आते हैं. कुछ तो डर से आते ही नहीं है और जब नहीं आते तो छात्रों पर अनुपस्थित होने का आरोप लगता है.
परीक्षा के समय पुलिस बल मौजूद नहीं थी, जबकि उनको पहले ही सूचना दे दी जाती है. हालांकि विवि प्रशासन मामले को गंभीरता से ले रही है. छात्रों को हर हाल में सुरक्षा सुनिश्चित की जायेगी. इसके लिए वरीय पुलिस अधिकारियों व जिला प्रशासन से बात की जायेगी. दो छात्रों मनीष यादव व मुकुंद कुमार पर एफआइआर दर्ज की गयी है. इसके अतिरिक्त उनपर उचित प्रशासनिक कार्रवाई भी की जायेगी.
प्रो जीके पलइ, प्रॉक्टर, पीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement