Advertisement
बरात में आयी युवतियों से छेड़खानी, मारपीट
मनेर : शनिवार की रात को लोदीपुर गांव में बरात मे आयी कुछ युवतियों के साथ गांव के ही मनचले युवक ने छेड़खानी की. छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले व उसके परिजनों ने लड़की पक्ष के लोगों की जम कर पिटाई कर लहुलुहान कर दिया. घायल अवस्था में मनेर थाना पहुंच कर लड़की वालों […]
मनेर : शनिवार की रात को लोदीपुर गांव में बरात मे आयी कुछ युवतियों के साथ गांव के ही मनचले युवक ने छेड़खानी की. छेड़खानी का विरोध करने पर मनचले व उसके परिजनों ने लड़की पक्ष के लोगों की जम कर पिटाई कर लहुलुहान कर दिया. घायल अवस्था में मनेर थाना पहुंच कर लड़की वालों ने न्याय की गुहार लगायी है.
जानकारी के अनुसार शनिवार की रात को लोदीपुर गांव निवासी सोनू पासवान की बेटी शादी थी, जिसमें बराती पक्ष की ओर कुछ युवतियां आयी थीं. इस दौरान गांव के ही मनचले किस्म के युवक बच्चु पासवान अपने कुछ दोस्तों के साथ बरात में आयी युवतियों के साथ छेड़खानी की.
इस बात की शिकायत युवतियों ने लड़की वालों से की. लड़की पक्ष के लोगों ने मनचले युवक व उसके दोस्तों के इस हरकत का विरोध किया, जिसे लेकर बच्चु व उसके परिवार के लोग आग बबुला हो गये. रविवार सुबह को बरात के जाने के बाद मनचले युवक व उसके परिवार के लोग गाली-गलौज करते हुए लड़की वालों की जम कर पिटाई कर लहुलुहान कर दिया. इस घटना में सोनू पासवान, रामउचित पासवान, अवधेश पासवान, रवि पासवान व चंद्रमा पासवान समेत अन्य लोग घायल हो गये.
घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए मनेर अस्पताल में भर्ती कराया है. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सोनू पासवान की हालत नाजुक देख पीएमसीएच रेफर कर दिया. इस मामले में सोनू पासवान ने मनेर पुलिस को आवेदन देकर बच्चु समेत दस लोगों को नाजमद बनाया है.
दूसरी ओर, आम तोड़ने को लेकर हुए विवाद में चद्रभूषण सिंह व संजय सिंह के बीच मारपीट हुई. मारपीट में संजय, मिनता देवी, सन्नी व संदीप घायल हो गया. डाॅक्टर ने संजय व मिनता को पटना रेफर कर दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement