Advertisement
पटना : काठ पुल हत्याकांड : दो गिरफ्तार, दो फरार
पटना : मंगलवार की अहले सुबह काठ पुल के समीप अपराधियों ने दो यात्रियों को चाकू मार हत्या कर सामान, पैसा और अन्य सामान लूट कर फरार हो गया. रेल पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की. इन संदिग्धों से मिली सुराग पर जीआरपी की टीम बंकाघाट स्टेशन से मोनू […]
पटना : मंगलवार की अहले सुबह काठ पुल के समीप अपराधियों ने दो यात्रियों को चाकू मार हत्या कर सामान, पैसा और अन्य सामान लूट कर फरार हो गया. रेल पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की.
इन संदिग्धों से मिली सुराग पर जीआरपी की टीम बंकाघाट स्टेशन से मोनू उर्फ बुचकी की गिरफ्तार किया गया, जिसने हत्या करने की बात को स्वीकार किया. रेल एसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि मोनू उर्फ बुचकी की गिरफ्तार के बाद अंडा नामक अपराधी को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ की गयी, जिसमें हत्या में उपयोग किये चाकू को सीपारा पुल के नीचे बंद दुकान से बरामद किया गया
इसके साथ ही मोनू के घर से लूटे गये मोबाइल और पांच हजार रुपये भी बरामद किया गया. एफएसएल की टीम ने चाकू को उठाया और प्रथम दृष्टया बताया कि इसी चाकू से हत्या की गयी है. वहीं, एक अपराधी को पटना पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसे शीघ्र ही रिमांड पर लेंगे और फरार दो अपराधियों की पहचान हो गयी है, जिसे एक से दो दिनों के भीतर गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
नीरज व मोनू हैं गैंग के सरगना : गिरफ्तार अपराधी मोनू उर्फ बुचकी और अंडा से पूछताछ किया, तो लूट और हत्या की सारी बातें सामने आ गयी. पूछताछ में बताया कि नीरज और मोनू गैंग के सरगारा है और दोनों ही अपराधियों ने चाकू से हमला किया. गिरफ्तार अंडा ने बताया कि बंकाघाट स्थित मोनू के घर पर लूट की योजना बनाया और 11:30 बजे ही काठ पुल के समीप पहुंच गये.
काठपुल के पास खटाल में रात भर छुपे रहे और 3:30 बजे काठपुल के पास पहुंचे और एक घंटा के अंतराल में दोनों घटना को अंजाम दिया और जंक्शन के रास्ते ही सीपारा पुल की ओर भाग निकले. लूट और हत्या के अंजाम देने वाले पांचों अपराधियों में एक के पास भी मोबाइल नहीं रखा था. इन अपराधियों में दो के पास स्मार्ट फोन था, जिसमें सीम नहीं लगा रखा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement