पटना : बिहार सरकार के राजधानी पटना स्थित पुराना सचिवालय के मंत्रिमंडल विभाग के ओएसडी के चैंबर में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. घटना सोमवार को कार्यालय खुलने के तुरंत बाद हुई बतायी जा रही है. जानकारी के मुताबिक पुराना सचिवालय के विभिन्न विभाग अभी खुल ही रहा था कि अचानक ही मंत्रिमंडल विभाग की ओएसडी अनिता कुमारी के चैंबर में आग लग गयी. यह आग आगे बढ़ती उसके पूर्व ही फायर ब्रिगेड की टीम ने रोक लिया और बुझा दिया. इस दौरान सचिवालय के उस हिस्से में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया.
सुबह में जैसे ही काम करने के लिए पुराने सचिवालय में तमाम विभाग के कमरे का ताला और कार्यालय को खोला जा रहा था,ठीक उसी वक्त मंत्रिमंडल सचिवालय की ओएसडी अनिता कुमारी के चैंबर का दरवाजा जब स्टाफ ने खोला तो अंदर से धुआं निकला और फिर आग लग गयी. फायर ब्रिगेड की एक यूनिट सचिवालय कैंपस में ही हमेशा रहती है. इसके बाद हो-हल्ला होने पर दमकल कर्मी सक्रिय हो गये और आग को बुझाने की प्रक्रिया कर दी. आग के कारण ऑफिस में रखा काफी सामान जल गया था और ऊपर की सीलिंग भी जल-जल कर गिरने लगी थी. हालांकि काफी मशक्कत फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने आग को बुझा लिया. इधर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.
हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अनिता सिंह का चेंबर पूरी तरह जलकर राख हो गया है, वहीं मौके पर मौजूद कर्मचारी ने बताया कियह आग शार्ट सर्किट के वजह से लगी है. इस आग लगने की घटना में कई महत्वपूर्ण और जरूरी कागजात के जलने की सूचना भी मिल रही है, लेकिन आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है.
यह भी पढ़ें-
दूल्हे को पसंद आ गयी नाबालिग दुल्हन, अचानक पुलिस के साथ पहुंची पहली पत्नी तो…