Advertisement
डीएम दिवाकर के साथ अभद्रता निंदनीय: माले
पटना. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने भाजपा एमएलसी संजय पासवान द्वारा प्रोफेसर डीएम दिवाकर के खिलाफ जाति सूचक व अभद्र शब्दों के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि आज देश में दलितों को लेकर भाजपा-संघ का असली चेहरा खुलकर सामने आ गया है. संजय पासवान संघ-भाजपा के […]
पटना. भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने भाजपा एमएलसी संजय पासवान द्वारा प्रोफेसर डीएम दिवाकर के खिलाफ जाति सूचक व अभद्र शब्दों के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए घोर निंदा की है. उन्होंने कहा कि आज देश में दलितों को लेकर भाजपा-संघ का असली चेहरा खुलकर सामने आ गया है. संजय पासवान संघ-भाजपा के फासीवादी एजेंडे को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं.
यह बेहद निराशाजनक है. उन्होंने कहा कि अपने बयान में संजय पासवान ने खुद स्वीकार किया है कि डीएम दिवाकर के मन में संघ व भाजपा को लेकर पूर्वाग्रह है.संघ व भाजपा का कोई विरोध करता है तो इसमें गलत क्या है. संघ-भाजपा के अलोतांत्रिक व फासीवादी कार्रवाइयों का आज हर स्तर पर विरोध होना ही चाहिए.जिस प्रकार से देश के विभिन्न हिस्सों में भाजपा शैक्षणिक संस्थाओं को नष्ट करने में लगी हुई है. भाकपा ने अनुग्रह नारायण सिन्हा समाज अध्ययन संस्थान में हुई घटना पर दुख व्यक्त करते हुए भाजपा नेता के अभद्र आचरण की निंदा की है.पार्टी के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि इस घटना से राज्य का समूचा बुद्धिजीवी समाज दुखी व परेशान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement