10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : न बैंक में खुल रहा खाता, न बाजार में मिल रही किताब

पटना : नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के पास अभी तक किताबें नहीं पहुंची हैं. हालांकि विभागीय स्तर से सभी जिलों को किताब की राशि का आवंटन कर दिया गया है. अब यह राशि जल्द ही विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित करने की तैयारी है. […]

पटना : नये शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के पास अभी तक किताबें नहीं पहुंची हैं. हालांकि विभागीय स्तर से सभी जिलों को किताब की राशि का आवंटन कर दिया गया है. अब यह राशि जल्द ही विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित करने की तैयारी है. अलबत्ता यह विडंबना है कि अनेक विद्यार्थियों का बैंक खाता ही नहीं है, वे अब खाता खुलवाने को लेकर परेशान हैं. दूसरी ओर बाजार में किताबें उपलब्ध नहीं हैं.
विभागीय सूत्रों के अनुसार अनेक विद्यार्थियों का बैंक खाता नहीं है. उनके द्वारा खाता खुलवाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसमें तरह-तरह की परेशानी आ रही हैं.
बैंक खाता खोलने से इंकार कर रहे हैं. बैंकों का कहना है कि पहली कक्षा के विद्यार्थी के खाते में किताब के लिए 120 रुपया दिया जाना है, जबकि एक खाता खोलने में करीब 150 रुपये खर्च होते हैं. ऐसे में खाता खोलना मुश्किल है. इस बार बच्चों को किताबें उपलब्ध कराने के बजाय, मूल्य के हिसाब से राशि ही उपलब्ध कराने की योजना है. विभाग की ओर से जिला कार्यालयों को राशि का आवंटन कर दिया गया है. इसके बाद स्कूलों को सभी विद्यार्थियों के बैंक खाता नंबर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है.
11 करोड़ का आवंटन
किताबों के मद में जिले को करीब 11 करोड़ रुपये की राशि का आवंटन प्राप्त हुआ है. जिले भर से प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में पढ़नेवाले विद्यार्थियों के बीच इस राशि का वितरण किया जायेगा. 5 मई तक सभी 3155 विद्यालयों के बीच इस राशि का वितरण कर दिये जाने का लक्ष्य है.
पटना डीपीओ रामसागर सिंह ने बताया कि इस बार बच्चों को किताब के बदले राशि दी जानी है, जिससे वे किताबों की खरीदारी करेंगे. इस मद में करीब 11 करोड़ रुपये का आवंटन मिला है. सभी विद्यालयों से विद्यार्थियों का बैंक खाता नंबर उपलब्ध कराने को कहा गया है. 5 मई तक सभी विद्यालयों को राशि उपलब्ध करा दिये जाने का लक्ष्य है.
कितनी राशि
कक्षा राशि
पहली 120 रुपये
दूसरी 135 रुपये
तीसरी 135 रुपये
चौथी 155 रुपये
पांचवीं 125 रुपये
छठी 250 रुपये
सातवीं 310 रुपये
आठवीं 295 रुपये

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें