Advertisement
बिहार : शराब के साथ पांच को पकड़ा, तीन को एक्साइज एक्ट में, तो दो को एटीएम फ्रॉड के केस में भेजा जेल
पांचों के एक साथ पकड़े जाने का खुलासा एक वायरल वीडियो में हुआ एसएसपी ने सदर एएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का दिया निर्देश कंकड़बाग इलाके में स्थित नूतन हरिचरण अपार्टमेंट में पकड़े गये थे पांचों पटना : कंकड़बाग थाने में शराब व एटीएम फ्रॅाड को लेकर विवादित मामला आया है, जिससे […]
पांचों के एक साथ पकड़े जाने का खुलासा एक वायरल वीडियो में हुआ
एसएसपी ने सदर एएसपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का दिया निर्देश
कंकड़बाग इलाके में स्थित नूतन हरिचरण अपार्टमेंट में पकड़े गये थे पांचों
पटना : कंकड़बाग थाने में शराब व एटीएम फ्रॅाड को लेकर विवादित मामला आया है, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे हैं . पुलिस ने कुछ दिन पहले पांच युवकों को शराब की बोतल के साथ पकड़ा और उसमें से तीन को एक्साइज एक्ट में जेल भेज दिया और दो युवकों को पुराने एटीएम फ्रॉड के मामले में जेल भेजा. लेकिन, जिन दो युवकों पर एटीएम फ्रॉड का आरोप लगा है, उन्हें एक्साइज एक्ट का अारोपित नहीं बनाया गया है. खास बात यह है कि पांचों के एक साथ पकड़े जाने का खुलासा एक वायरल वीडियो में हुआ है, जिसमें पांचों एक साथ दिख रहे हैं.
अब इस मामले में यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि उन दोनों एटीएम फ्रॉड करने वाले युवकों को एक्साइज एक्ट का आरोपित क्यों नहीं बनाया गया? इसके साथ ही पांचों में से पकड़े गये एक के पिता का भी कहना है कि पांचों एक साथ ही पकड़े गये थे. बताया जाता है कि पुलिस ने दो अप्रैल को सभी को पकड़ा था और तीन युवकों को अगले दिन जेल भेज दिया, लेकिन दो एटीएम फ्रॉड करने वाले युवकों को छह अप्रैल को जेल भेजा था.
क्या कहते है एसएसपी : एसएसपी मनु महाराज ने बताया कि प्राथमिकी में नाम गलती से छूट जाने की बात सामने आयी है. और यह बात सिटी एसपी की जांच में पहले भी आ चुकी है. उन दोनों का नाम भी रिमांड के समय जुड़ जायेगा. इसके साथ ही सदर एएसपी को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है.
उन्हें यह जांच करने काे कहा गया कि आखिर यह नाम कैसे और क्यों छूटा? रिपोर्ट में जो भी इस मामले में दोषी होंगे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि वीडियो की भी जांच की करायी जायेगी.
नूतन हरिचरण अपार्टमेंट में फ्रॉड करने वाले मोहित के फ्लैट में पुलिस ने मारा था छापा
जानकारी के अनुसार पुलिस ने दो अप्रैल को नूतन हरिचरण अपार्टमेंट में एटीएम फ्रॉड करने वाले मोहित के फ्लैट में पुलिस ने छापेमारी की थी. जहां से पांच युवकों को पकड़ा गया था. इसमें मोहित, ब्रजेश कुमार, इंद्रभूषण सिंह, मुकेश व जिंसू कुमार शामिल थे. इसके साथ ही वहां शराब की बोतल, चखना आदि भी बरामद की गयी गयी थी.
यह वायरल वीडियो में भी स्पष्ट दिखा रहा है. लेकिन इंद्रभूषण, मुकेश व जिंसू के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी. जबकि मोहित व ब्रजेश को एटीएम फ्रॉड के पिछले साल के एक मामले में छह अप्रैल को जेल भेजा गया. इन दोनों के अलावा पप्पू कुमार वर्मा को भी पुलिस ने पकड़ा था और इन लोगों के पास से एक लाख नकद, दो स्वैपिंग मशीन, आधा दर्जन से अधिक एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप बरामद करने की जानकारी पुलिस ने दी थी.
ये तीनों गया जिले के वजीरगंज के रहने वाले थे. मोहित व ब्रजेश एटीएम फ्रॉड में जेल भेजे गये. लेकिन इन दोनों का नाम एक्साइज एक्ट में दर्ज हुई प्राथमिकी में नहीं जोड़ा गया.
वायरल वीडियो में पंगा लेने पर समझ में आने की कहीं जा रही बात
वायरल वीडियो में किसी की यह आवाज भी आ रही है कि तुमको समझाया था कि पंगा मत लो, लेकिन तुम नहीं माने. अब समझ में आया. अब यह आवाज किसकी है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन उस समय मौके पर पुलिस मौजूद थी, क्योंकि वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी भी दिख रहे है.
इंद्रभूषण के पिता ने कहा कि मोहित के घर पर पैसे मांगने गया था बेटा : एक्साइज एक्ट के आरोपित इंद्रभूषण के पिता मनमोहन सिंह ने बताया कि उनका बेटा दो अप्रैल को मोहित के पास बकाया का 27 हजार रुपया मांगने गया था.
मोहित ने अपनी एसयूवी गाड़ी में सामान लगवाया था और 52 हजार रुपया का बिल हुआ था. इसके बाद उसने कुछ पैसा दिया और बाकी पैसा 27 हजार रुपये कुछ दिन बाद देने को कहा था. उनका बेटा इंद्रभूषण पैसा लेने के लिए मोहित के अपार्टमेंट में गया तो उसे हॉल में बैठाया और मोहित ने कहा कि वह पैसे ला कर देता है.
उसी दौरान पुलिस का छापा पड़ गया और उनका बेटा पैसा लेने के लिए वहीं मौजूद था. इसके बाद मोहित के साथ ही उनके बेटे व फ्लैट में मौजूद अन्य तीन युवकों को साथ में पकड़ कर थाना लाया गया. उन्हें तीन अप्रैल की सुबह में बेटे के पकड़े जाने की जानकारी हुई. उनके बेटे समेत तीन को एक्साइज एक्ट में जेल भेज दिया गया और मोहित व अन्य को दो-तीन दिन बाद जेल भेजा गया. उन्होंने पुलिस को काफी बताया कि उनका बेटा शराब नहीं पीता है और वह बकाया पैसा मांगने गया था.
दानापुर. शाहपुर पुलिस ने मंगलवार की देर शाम ढिबरा गांव के बधार की झाड़ी से 721 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की. थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारियों ने झाड़ी में छिपा कर और कुछ बोतलें जमीन के अंदर छिपा कर रखी थीं. उन्होंने बताया कि कारोबारियों का पता लगाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement