Advertisement
बिहार : डीजीपी की मेरिट से तय होगी अफसरों की कुर्सी
पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने जिलों का दौरा किया शुरू सर्वाधिक अपराध वाले जिलों की पहले चरण में की जायेगी समीक्षा पटना : पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने जिलों का दौरा शुरू कर दिया है. जिला वैशाली से इसकी शुरुआत हो गई है. डीजीपी कब और किस दिन किस जिले की समीक्षा करेंगे यह तो […]
पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने जिलों का दौरा किया शुरू
सर्वाधिक अपराध वाले जिलों की पहले चरण में की जायेगी समीक्षा
पटना : पुलिस महानिदेशक केएस द्विवेदी ने जिलों का दौरा शुरू कर दिया है. जिला वैशाली से इसकी शुरुआत हो गई है. डीजीपी कब और किस दिन किस जिले की समीक्षा करेंगे यह तो निश्चत नहीं है लेकिन दौरे का पहला चरण 30 अप्रैल तक पूरा हो जायेगा. समीक्षा के बाद राज्य में बड़ी संख्या में थानेदार और कई एसपी की कुर्सी का हिलना तय माना जा रहा है.
बिहार में नालंदा, भागलपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, नवादा, कैमूर, गोपालगंज, सहरसा, पूर्णिया, अरवल, वैशाली, बेतिया, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, कटिहार और बक्सर जिलों में अपराध की दर सर्वाधिक है. बीते साल में यहां अन्य जिलों की तुलना में बीस फीसदी तक अपराध बढ़ा है. इन जिलों में किस तरह का अपराध पनप और बढ़ रहा है डीजीपी इसका भी विश्लेषण कर रहे हैं. सबसे अधिक अपराध वाले जिलों की समीक्षा के बाद डीजीपी अन्य चरणों में राज्य के बाकी 21 जिलों की समीक्षा करेंगे.
आठ बिंदुओं पर समीक्षा
हत्या, डकैती, महिला और बच्चे से जुड़े अपराध, आर्थिक, साइबर, अपहरण, नारकोटिक्स, मानव तस्करी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement