* 700 किमी जलापूर्ति पाइप में 465 जगहों पर लिकेज
पटना : अगर आप नगर निगम की जलापूर्ति व्यवस्था पर निर्भर हैं, तो बरसात में गंदा पानी पीने को तैयार रहें. दरअसल, निगम क्षेत्र में फैला 700 किमी जलापूर्ति पाइप 465 जगहों पर फटा है. ऐसे में बरसात के दौरान पाइप में गंदा पानी घुसेगा, जो आपके घर तक आयेगा. इस पानी को पीने से आप कई तरह की बीमारी के शिकार हो सकते हैं. नगर निगम क्षेत्र में मौजूद दो लाख होल्डिंग में से डेढ़ लाख नगर निगम की जलापूर्ति पर ही निर्भर हैं.
* नूतन राजधानी अंचल में अधिक
नगर निगम क्षेत्र के नूतन राजधानी अंचल में सबसे अधिक पाइप फटा है. यहां 173 जगहों पर लिकेज है. इस अंचल में पटना के कई पुराने और पॉश मुहल्ले शामिल हैं. इस अंचल में ऐसे कई मुहल्ले भी हैं, जहां काफी अधिक जलजमाव होता है. ये मुहल्ले बोरिंग रोड, राजापुर, गर्दनीबाग, पटेल नगर, शास्त्री नगर, रूकनपुरा, दीघा आदि हैं. इन मुहल्लों में भी जलापूर्ति पाइप फटा है.
इसके अलावा कंकड़बाग अंचल में 154 जगहों पर पाइप फटा है और यह क्षेत्र भी जलजमाववाला है. इसके अलावा बांकीपुर अंचल में 37 और पटना सिटी अंचल में 101 जगहों पर पाइप फटा है, जिससे गंदे पानी की आपूर्ति की संभावना है. फटे पाइपों की मरम्मत के लिए 24 लाख रुपये स्वीकृत हो चुके हैं, लेकिन अब तक इसकी मरम्मत शुरू नहीं की गयी.
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक 10 जून तक मॉनसून के आने की भी संभावना है, जिससे लोगों को यह डर सता रहा है कि बरसात के दौरान घरों में गंदे पानी की आपूर्ति होगी. नगर निगम के कर्मचारियों की मानें, तो पहले से निगम के पास इतने संसाधन नहीं हैं कि एक साथ इन फटे पाइपों की मरम्मत की जा सके. इन पाइपों की मरम्मत के लिए कार्यबल के साथ रांगा, पटुआ आदि की जरूरत पड़ती है.
* क्लोरिनेटर मशीन भी खराब
पेय जल को साफ करने के लिए नगर निगम के लगभग 65 पंपों पर लगी क्लोरिनेटर मशीन भी खराब हो चुकी है. इन मशीनों को 2008 में लगाया था, लेकिन पंप ऑपरेटरों को प्रशिक्षण नहीं देने के कारण मशीन खराब हो गयी और लोगों तक साफ पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी.
* हो चुके हैं इन्फेक्शन के शिकार
नंद नगर कॉलोनी में हाल ही में गंदा पानी पीने से कई लोग इन्फेक्शन के शिकार हो चुके हैं. यहां फटे पाइप के कारण गंदे पानी की आपूर्ति हो रही थी. जांच में जजर्र व फटे पाइप के कारण गंदे पानी की आपूर्ति की बात सामने आयी.
* रामपुर की स्थिति बेहद खराब
पटनात्न कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा ने शनिवार को नगर आयुक्त से मिल कर ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि वार्ड संख्या 48 में रामपुर पुल के नीचे पाइप फटा है, जिससे गंदा पानी पीने को विवश हैं. पाइपलाइन को जल्द दुरुस्त कराने व नहर के ऊपर से ले जाने की योजना बनाने की मांग की गयी है. उन्होंने कहा कि सैदपुर नहर में बारिश होने पर पानी ओवरफ्लो कर रहा है.
नहर के दोनों किनारे जलजमाव हो रहा है. इसे ठीक करने के लिए शनिचरा मोड़ से गायघाट पुल तक पथ निर्माण विभाग द्वारा गिराये गये मलबे को हटाया जाना चाहिए. इसके अलावा कांग्रेस मैदान इलाके में जलजमाव से निजात के लिए प्राक्कलन बनाया जाये. इसके लिए बीआरजेपी के पास 250 लाख रुपये लगभग दो साल से जमा हैं.
* हर दिन बरबाद हो रहा 1250 लाख लीटर पानी
पटनात्नफटे जलापूर्ति पाइप के कारण हर दिन 1250 लाख लीटर पानी बरबाद हो रहा है. अगर जलापूर्ति पाइप को ठीक करा दिया जाये और पानी की बरबादी रोकी जाये, तो आकलन के अनुसार आठ-नौ लाख लोगों को हर दिन पानी मिल सकता है.
* राशि मंजूर, अब तक नहीं शुरू की गयी मरम्मत
* बरसात में जलजमाव होने पर बढ़ेगी मुसीबत
– नगर निगम क्षेत्र में 465 जगहों पर पाइप लिकेज चिह्न्ति किये गये हैं. इनकी मरम्मत की प्रक्रिया शुरू की गयी है. 24 लाख रुपये की स्वीकृति स्थायी समिति की बैठक में दी गयी है. जल्द इस पर काम शुरू किया जायेगा.
अफजल इमाम, मेयर