Advertisement
युवती के अपहरण के विरोध में सड़क जाम
मनेर : ब्रह्मचारी के जमौगी टोला गांव से रविवार की देर रात को दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आये चार दिन पूर्व विवाद के नामजद लोगों ने एक बीस वर्षीय युवती का जबरन अपहरण कर लिया. अपहरण की सूचना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और सुबह पांच बजे के […]
मनेर : ब्रह्मचारी के जमौगी टोला गांव से रविवार की देर रात को दो बाइक पर सवार चार की संख्या में आये चार दिन पूर्व विवाद के नामजद लोगों ने एक बीस वर्षीय युवती का जबरन अपहरण कर लिया. अपहरण की सूचना के बाद आसपास के लोग आक्रोशित हो गये और सुबह पांच बजे के करीब ब्रह्मचारी के पास एनएच-30 पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया.
सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद पहुंची मनेर व बिहटा पुलिस ने लोगों को समझा बुझा कर अपहृत युवती की सकुशल बरामदगी का भरोसा दिलाया उसके बाद लोग सड़क से हटे. तब जाकर एनएच 30 पर यातायात बहाल हुआ. इस मामले में अपह्त युवती के मामा ने मनेर थाना में पंसस व उसके दो भाइयों समेत एक अन्य को नामजद बनाते हुए मामला दर्ज कराया है.
विवाद के प्रतिशोध में वारदात को दिया अंजाम : परिजनों व जाम कर रहे लोगों ने बताया कि उक्त गांव के पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार व उसके भाइयों व एक अन्य युवक ने रात के अंधेरे में युवती को जबरन घर से बाहर निकाल लिया और बाइक पर बैठाकर फरार हो गये. लोगों का आरोप है कि चार दिनों पहले 12 अप्रैल को पंसस अरुण कुमार की मां के अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान दो घोड़े के टक्कर के बाद हुए मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना के प्रतिशोध में अरुण व उसके परिवार के द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया.
चार दिन पहले हुआ था विवाद : बता दें कि चार दिन पहले पंसस अरुण कुमार की मां के अंतिम संस्कार यात्रा के दौरान घोड़े के टक्कर को लेकर हुए विवाद पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट व रोड़ेबाजी मामले में पंसस के द्वारा अपहृत युवती के परिजनों समेत बारह लोगों को नामजद किया गया था. उसके बाद दूसरे पक्ष के पंचम कुमार ने 15 अप्रैल को पंसस अरुण समेत छह को नामजद व सात अज्ञात लोगो के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया.
इस संबंध में मनेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि घटना के वक्त की एक जगह से मिली वीडियो फुटेज के आधार पर नामजदों की संलिप्तता की जांच की जा रही है. अपहृत युवती की बरामदगी के लिए विभिन्न ठिकानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement