Advertisement
पटना : 162 प्रतिभागी दिखायेंगे अपना कौशल
श्रम संसाधन मंत्री व प्रधान सचिव ने युवाओं को दी प्रतियोगिता की जानकारी पटना : राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 162 प्रतिभागियों को सोमवार को नियोजन भवन में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा और विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने विस्तार से प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी. प्रतियोगिता […]
श्रम संसाधन मंत्री व प्रधान सचिव ने युवाओं को दी प्रतियोगिता की जानकारी
पटना : राज्य स्तरीय कौशल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले 162 प्रतिभागियों को सोमवार को नियोजन भवन में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा और विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने विस्तार से प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी.
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी काफी उत्साहित थे. अधिकतर युवा राज्य के प्रतिष्ठित संस्थानों बीआईटी, आईआईटी, निफ्ट, आईएचएम, टूल रूम तथा सिपेट से जुड़े हैं. प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह ने बताया कि पहली बार राज्य में इस तरह की कौशल प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है.
युवाओं को अपनी प्रतिभा को राज्य स्तर पर दिखाने का मौका मिलेगा. राजधानी के वेटनरी कॉलेज मैदान में 20-22 अप्रैल तक आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा शिरकत करेंगे. विजयी प्रतिभागियों को राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी होने के बाद प्रतिभागी क्षेत्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे. सबका अंतिम उद्देश्य 2019 में रूस में होने वाले विश्व कौशल प्रतियोगिता में भाग लेकर देश व राज्य का नाम रोशन करना है.
श्रम संसाधन विभाग के प्रधान सचिव ने कहा कि तीन बच्चे जो बढ़ईगिरी के ट्रेड में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं, वे अत्यंत ही साधारण परिवार से हैं.
समस्तीपुर के भरवारी के रहने वाले राजेश शर्मा के परिवार का पेशा बढ़ईगिरी है. वे अपने परिवार के पेशे में योगदान देते हैं. भोजपुर के राहुल कुमार व किशन कुमार के परिवार का भी पारंपरिक पेशा बढ़ईगिरी है. तीनों अभी बढ़ईगिरी के प्रारंभिक स्क्रीनिंग में उत्तीर्ण होने के बाद अपने हुनर को और निखार रहे हैं.
पूर्व में विश्व स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके प्रतिभागियों को भी बुलाया गया है, ताकि वे इन युवक-युवतियों को प्रोत्साहित कर सकें. 2017 की अबुधावी में आयोजित विश्व कौशल प्रतियोगिता के प्रतिभागी मोहित डुडेजा व शैलेंद्र कुमार इन प्रतिभागियों का हौसला अफजाई करेंगे व उन्हें प्रशिक्षित करेंगे. प्रतिभागियों को बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा घोषित नकद पुरस्कार भी मिलेगा. हर ट्रेड में प्रथम विजेता को 21 हजार व दूसरे विजेता को 11 हजार का नकद पुरस्कार दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement