* दरियापुर के रहनेवाले हैं तीनों
पटना : कदमकुआं थाने के दरियापुर स्थित पटना कॉलेजियट स्कूल के छात्रावास संख्या 35 से पुलिस ने शुक्रवार की देर रात तीन लड़कों को एक नाबालिग लड़की (14) के साथ पकड़ लिया. तीनों लड़के लड़की को बहला-फुसला कर गलत नीयत से छात्रावास में ले गये थे. इससे पहले कि लड़की के साथ कुछ गलत होता, पुलिस मौके पर पहुंच गयी और तीनों लड़कों विक्रम, बिट्ट व गोलू को गिरफ्तार कर लिया. उनकी उम्र 18 से 20 वर्ष के बीच है. तीनों दरियापुर के रहनेवाले हैं. पुलिस ने लड़की को उसके परिजनों को हवाले कर दिया है, जबकि लड़कों को पूछताछ करने के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया.
कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि छात्रावास संख्या 35 में रहनेवाले छात्र शुक्रवार को घर गये थे. उन्होंने कमरे की चाबी दोस्त बिट्ट को दे दिया था. इस बीच शुक्रवार की रात बिट्ट दरियापुर की रहनेवाली 14 साल की लड़की को बहला-फुसला कर छात्रावास में ले आया. उसके साथ गोलू व विक्रम भी थे. लड़की को लाते हुए वहां रहनेवाले छात्रों ने देख लिया और इसकी सूचना पुलिस को दे दी.
पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गयी और तीनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में लड़की ने बताया कि उसके साथ कोई गलत काम नहीं किया गया. उसे बिट्ट अपने साथ बुला कर छात्रावास में ले गया था.
* गलत नीयत से लड़की को बहला-फुसला कर छात्रावास में ले गये थे
* हॉस्टल के छात्रों की सूचना पर पुलिस ने किया गिरफ्तार