पटना : जालसाजों ने पटना सिटी के ओरियंटल कॉलेज के इंटर के छात्र विकास मालाकार से 20 हजार रुपये ठग लिये. छात्र को इनाम में इंडिगो जीतने का प्रलोभन दिया गया था. बताया जाता है कि म्यूजिक चैनल में हीरो का फोटो पहचानो और इनाम जीतने का विज्ञापन दिया जा रहा था. फोटो सिने अभिनेता अक्षय कुमार की थी. छात्र ने उसे पहचान लिया और जानकारी विज्ञापन में दिये गये नंबर पर सात मई को दी.
थोड़ी देर बाद फोन आया कि आपका उत्तर सही है और आप इंडिगो जीत गये हैं. इसके बाद विकास को फोन आया कि इंडिगो कार के कागजात को ठीक कराने के लिए छह हजार रुपये जमा कराने होंगे.
दो खाता नंबर दिये
जालसाजों ने विकास को दो एकाउंट नंबर भी दिये. इसके बाद विकास ने अपने पिता राजेश मालाकार से इस संबंध में बात की. वह पैसे देने के लिए तैयार हो गये. एकाउंट नंबर में छह हजार रुपये डाल दिया गया. जालसाजों ने फिर फोन कर कहा कि उनके पास पैन कार्ड है या नहीं? जब विकास ने कहा कि उसके पास पैन कार्ड नहीं है, तो जालसाजों ने कहा 14 हजार रुपये और एकाउंट में डाल दें. इंडिगो के लालच में विकास ने फिर से 14 हजार रुपये उस एकाउंट में डाल दिया. जालसाजों ने इंडिगो नहीं दी और लगातार पैसे की मांग करते रहे. इसके बाद विकास व पिता राजेश मालाकार को एहसास हो गया कि उन लोगों के साथ जालसाजी हुई है. मंगलवार को दोनों पिता-पुत्र एसएसपी मनु महाराज के जनता दरबार में पहुंचे और जालसाजों के खिलाफ शिकायत की.