Advertisement
बिहार : दानापुर नप की बैठक में घाटे का बजट पारित, जानें
दानापुर : बुधवार को नप कार्यालय में विशेष बैठक हुई, जिसमें 54,76,500 रुपये घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया. जो सर्वसम्मति से पारित हो गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद डॉ अनु कुमारी ने की. उन्होंने पर्षद के 2018-19 का वार्षिक आय-व्यय बजट प्रस्तुत करते हुए कुल अनुमानित आय 1,64,77,00,000 रुपये बताया, जिसमें कुल अनुमानित […]
दानापुर : बुधवार को नप कार्यालय में विशेष बैठक हुई, जिसमें 54,76,500 रुपये घाटे का बजट प्रस्तुत किया गया. जो सर्वसम्मति से पारित हो गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद डॉ अनु कुमारी ने की. उन्होंने पर्षद के 2018-19 का वार्षिक आय-व्यय बजट प्रस्तुत करते हुए कुल अनुमानित आय 1,64,77,00,000 रुपये बताया, जिसमें कुल अनुमानित बजटीय व्यय 1,65,31,76,500 रुपये दिखाया गया है.
जलजमाव से मिलेगी मुक्ति : डॉ अनु व पर्षद के उपमुख्य पार्षद राजकिशोर यादव ने कहा कि चालीस वार्डों में जल-जमाव से निजात दिलाने के लिए नाला उड़ाही व मरम्मत के लिए 1.2 करोड़ रुपये और नये नाला निर्माण के लिए करीब 17 करोड़ का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि 31 करोड़ 70 लाख से पर्षद क्षेत्र के 40 वार्डों में सड़क व नाली-गली को पक्का कर निर्माण कराया जायेगा.
स्वच्छता अभियान पर सात करोड़ का खर्च
पर्षद क्षेत्र को स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान के तहत सात करोड़ का प्रावधान किया गया है. इससे पर्षद क्षेत्र को स्वच्छ बनाये रखने व डोर-टू-डोर कचरा उठाव करने व नालियों के पानी को शोधन करने के पश्चात खेतों में उपयोग करने योग्य बनाने के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया. ठोस कचरा प्रबंधन को बेहतर करने के लिए व कचरे से खाद बनाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया. जो करीब तीन करोड़ का प्रावधान है.
स्लम एरिया में मल्टीस्टोरेज आवास का निर्माण
स्लम एरिया के उत्थान के लिए 35,000000 व दो करोड़ का प्रावधान किया गया है. स्लम एरिया के लोगों के लिए मल्टीस्टोरेज आवास का निर्माण प्रस्ताव व निर्मित भवनों की मरम्मती होगी.
सबके लिए आवास योजना के तहत 16 करोड़ का प्रावधान किया गया है. साढ़े बारह करोड़ से शौचालय का निर्माण होगा. कोई घर शौचालय विहीन न हो इसके लिए स्वच्छ भारत मिशन में 12 करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है. चलंत शौचालय व सामुदायिक शौचालय का निर्माण भी होगा.
पर्षद के सफाईकर्मियों को वर्दी व बैच के लिए 50 लाख का प्रावधान किया गया है. पर्षद कर्मियों के वेतन, भत्ता व अन्य बकाये राशि भुगतान के लिए करीब सात करोड़ का प्रावधान किया गया है. रिटायर्ड होने वाले कर्मियों को सेवानिवृत्त लाभ देने के लिए दो करोड़ का प्रावधान किया गया है.
पार्षदों को अन्य राज्यों के निकायों में भ्रमण कर कार्यकलापों की जानकारी के लिए 90 लाख का प्रावधान किया गया है. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद आिद मौजूद थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement