19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोड़ेबाजी कर पुलिस को खदेड़ा

बिहटा : मंगलवार की देर शाम बिहटा, नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के बिहटा- खगौल मुख्य मार्ग में अहियापुर मुसहरी के समीप मुख्य मार्ग पर अहियापुर निवासी विरन मांझी ने शराब के नशे में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर मौके वारदात पर नेउरा पुलिस ने पहुंच कर जैसे ही विरन मांझी को […]

बिहटा : मंगलवार की देर शाम बिहटा, नेउरा ओपी थाना क्षेत्र के बिहटा- खगौल मुख्य मार्ग में अहियापुर मुसहरी के समीप मुख्य मार्ग पर अहियापुर निवासी विरन मांझी ने शराब के नशे में जमकर हंगामा शुरू कर दिया. घटना की सूचना पर मौके वारदात पर नेउरा पुलिस ने पहुंच कर जैसे ही विरन मांझी को हिरासत में लिया पूरी मुसहरी के लोग आक्रोशित हो गये. दर्जनों महिला- पुरुषों ने जमकर रोड़ेबाजी शुरू कर दी.
नेउरा पुलिस को आक्रोशित भीड़ के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. जब तक पुलिस मामले को कुछ समझ पाती तब तक आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर नारेबाजी और विरोध शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि सरकार शराब की बिक्री और पीने पर पाबंदी लगा दी है. शराबबंदी की बात लेकर हमेशा पुलिस देर रात को हमलोगों को बेवजह काफी परेशान करती है.
शिकायत करने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है. वहीं पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे. वीरन मांझी भाई में अकेला है. उसके जेल जाने के बाद उसकी पत्नी मालती देवी पांच वर्षीय बेटा पांचू मांझी सहित बेटी प्रीता कुमारी, बबिता कुमारी, किरण कुमारी, बेबी कुमारी,सरस्वती कुमारी को कौन संभालेगा. मौके पर पैनाल मुखिया, बेला मुखिया,संजय कुमार आदि ने थानाप्रभारी रंजीत कुमार सिंह आदि ने अथक प्रयास कर दो घंटे बाद आक्रोशित लोगों को समझा -बुझा कर यातायात को सुचारु कराया.
पटना सिटी : उत्तर बिहार को जोड़ने वाली लाइफ लाइन महात्मा गांधी सेतु को संजीवनी देने व सुपर स्ट्रक्चर को बदलने का कार्य हाजीपुर की तरफ से चल रहा है. इस कारण वाहनों का परिचालन महज एक लेन पर हो रहा है. ऐसे में एक ही लेन पर पटना से हाजीपुर व हाजीपुर से पटना वाहनों की आवाजाही हो रही है. नतीजतन वाहनों के दबाव बढ़ने की स्थिति में रफ्तार टूट रही है. मंगलवार को भी सेतु पर सुबह से लेकर दोपहर तक वाहनों का दबाव कायम रहने की स्थिति में पटना से हाजीपुर जाने वाले मार्ग पर जाम की स्थिति बन गयी थी.
जाम की यह समस्या जीरो माइल से ही आरंभ हो गयी थी. हालांकि, वाहन सरकते हुए आगे बढ़ रहे थे. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. स्थिति यह थी कि सेतु पर तैनात यातायात पुलिस के जवान मालवाहक वाहनों को रोक कर यात्री वाहनों को आगे निकाल रहे थे.
दूसरी ओर, महात्मा गांधी सेतु के जाम का विकल्प बने गायघाट पीपा पुल पर हाजीपुर से पटना की तरफ आने वाले वाहनों का दबाव दिख रहा था. इस वजह से गायघाट से लेकर आंबेडकर गोलंबर होते हुए कुम्हरार तक जाम की स्थिति वाहनों के दबाव में कायम थी. इतना ही नहीं बीच-बीच में पीपा पुल पर भी जाम की स्थिति बन जाती थी.
दूसरी ओर, अशोक राजपथ व पुरानी बाईपास में भी जाम की स्थिति बनी हुई थी. पुरानी बाईपास में अगमकुआं से कुम्हरार के बीच व अगमकुआं से मेहंदीगंज गुमटी के बीच जाम की स्थिति थी. वहीं, अशोक राजपथ पर लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. खाजेकलां से चौक, मालसलामी से मारूफगंज व पश्चिम दरवाजा से गुजरी बाजार के बीच भी जाम की समस्या कायम रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें