7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आठवीं वर्कशॉप शुरू

फुलवारीशरीफ : पटना के गांधी मैदान में आगामी 15 अप्रैल को इमारते शरिया की ओर से आहूत ऐतिहासिक दीन बचाओ ,देश बचाओ रैली को सफल बनाने की अपील की गयी है. अपील करते हुए इस प्रस्ताव के मुख्य चिंतक अमीरे शरीयत सह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जेनरल सेक्रेटरी सैयद मौलाना मो वली रहमानी ने […]

फुलवारीशरीफ : पटना के गांधी मैदान में आगामी 15 अप्रैल को इमारते शरिया की ओर से आहूत ऐतिहासिक दीन बचाओ ,देश बचाओ रैली को सफल बनाने की अपील की गयी है. अपील करते हुए इस प्रस्ताव के मुख्य चिंतक अमीरे शरीयत सह मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के जेनरल सेक्रेटरी सैयद मौलाना मो वली रहमानी ने कहा कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की आठवीं वर्कशॉप की गयी है, जिसमें पूरे हिंदुस्तान से ओलमा और वकील को इस्लामिक कानून की बारीकियों को समझाने के लिए बुलाया गया है.

इससे मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य को इस वर्कशॉप में और नयी जानकारी दी जायेगी.उन्होंने अपील करते हुए कहा कि देश के संविधान की गरिमा को तार-तार होने से बचाने के लिए सारे देशवासियों को विशेष कर मुसलमानों को अपनी दीन की चिंता करते हुए जागरूक होना होगा. हजरत अमीर- ए- शरीयत कि अगुवाई में दीन बचाओ, देश बचाओ के कार्यालय में भी सरगर्मी तेज हो गयी है. सचिव इमारते शरिया अनीसुर्रहमान कासमी ने कहा कि इस्लामी कानून के मद्देनजर ही हर मुसलमान को अपनी जिंदगी गुजारनी है.

कार्यालय के मुख्य प्रभारी मौलाना सौहेल अख्तर कासमी , मौलाना सुहैल सज्जाद कासमी, मौलाना अहमद सज्जादी, मौलाना शाहनवाज मजाहरी, हाफिज शानउद्दीन, मौलाना जियाउल इस्लाम कासमी, हाफिज उबादा नसीम एवं जनाब मिंटू कार्यक्रम को सफल बनाने में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें