Advertisement
बिहार : पटना-कोलकाता एक्सप्रेस में लूटपाट और मारपीट
झाझा/पटना : बीते मंगलवार की देर रात दानापुर-हावड़ा रेलखंड के झाझा-गिद्धौर स्टेशन के बीच गाड़ी खड़ी कर हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने डाउन पटना-कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13132 के स्लीपर बोगी संख्या तीन-चार में यात्रियों के साथ लूटपाट कर उत्पात मचाया. अपराधियों ने यात्रियों से अभद्र व्यवहार भी किया. जब यात्रियों ने विरोध करते […]
झाझा/पटना : बीते मंगलवार की देर रात दानापुर-हावड़ा रेलखंड के झाझा-गिद्धौर स्टेशन के बीच गाड़ी खड़ी कर हथियार से लैस नकाबपोश अपराधियों ने डाउन पटना-कोलकाता एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 13132 के स्लीपर बोगी संख्या तीन-चार में यात्रियों के साथ लूटपाट कर उत्पात मचाया.
अपराधियों ने यात्रियों से अभद्र व्यवहार भी किया. जब यात्रियों ने विरोध करते हुए एक अपराधी को पकड़ तो लिया , लेकिन ट्रेन के नीचे खड़े अपराधियों ने भी बाेगी में घुस कर यात्रियों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरान नीचे खड़े कुछ अपराधियों ने ट्रेन पर पत्थरबाजी भी की.
जिसमें बाेगी संख्या एस चार की सभी खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गये. अपराधियों के फरार होने के बाद जब ट्रेन झाझा स्टेशन पहुंची, तो यात्रियों ने प्लेटफाॅर्म पर हंगामा किया. इस दौरान यात्रियों ने रेल पुलिस और सरकार के प्रति भी भड़ास निकली. यात्रियों ने बताया कि जमुई स्टेशन पर ही कुछ नकाबपोश अपराधी ट्रेन में सवार हुए थे.
ट्रेन चौरा हाॅल्ट पार करते ही अपराधियों ने रेलवे यात्रियों के साथ लूटपाट करना प्रारंभ कर दिया. लोगों ने बताया कि अपराधियों का सदस्य चौरा हाल्ट के समीप भी था. ट्रेन के रुकते ही नीचे खड़े लुटेरे गाड़ी पर सवार हो गये. अपने एक साथी के पकड़े जाने पर उनलोगों ने यात्रियों को बेरहमी से पीटते हुए पत्थरबाजी शुरू कर दी.
यात्रियों ने बताया कि 15 से 20 की संख्या में सभी अपराधियों थे. अपराधियों ने महिला और बच्चे के साथ भी मारपीट की. घायल यात्री का इलाज रेलवे पोली क्लिनिक चिकित्सा करने और रेल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार द्वारा स्कॉट पार्टी के दिये जाने के बाद करीब डेढ़ घंटे के बाद ट्रेन झाझा से अगले स्टेशन को रवाना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement