27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनीति में युवाओं को आगे आने की जरूरत : योगेंद्र

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने किया आह्वान पटना : स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि राजनीति में युवाओं को आगे आने और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है. वे नव गठित युवा-छात्र संगठन यूथ फॉर स्वराज द्वारा आयोजित ‘युवा,राजनीति और आज का युगधर्म’ विषय पर युवाओं से संवाद […]

स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने किया आह्वान
पटना : स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने कहा कि राजनीति में युवाओं को आगे आने और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है. वे नव गठित युवा-छात्र संगठन यूथ फॉर स्वराज द्वारा आयोजित ‘युवा,राजनीति और आज का युगधर्म’ विषय पर युवाओं से संवाद में बोल रहे थे.
पटना विश्वविद्यालय के पटना साइंस काॅलेज स्थित जियोलॉजी सभागार में इसका आयोजन किया गया .उन्होंने कहा कि हर युग का अपना धर्म होता है जिसके आस-पास अन्य चीजें घटित होती है, इस युग का धर्म राजनीति है. आज स्वधर्म खतरे में है, डेमोक्रेसी,डाइवर्सिटी और डेवलपमेंट का आइडिया ही आज का स्वधर्म है. पहली बार इन तीनों विचारों पर एक साथ खतरा है. इन विचारों पर हमला देश की मूल बुनियाद पर हमला है, देश के स्वधर्म पर जो हमला है उसे रोकने की लड़ाई राजनीति के कुरूक्षेत्र में लड़ा जायेगा.
यह लड़ाई आप युवाओं को ही लड़नी पड़ेगी. इतिहास गवाह है कि परिवर्तन युवाओं के रास्ते से ही आयी है. योगेंद्र यादव ने कहा कि आज किसान और युवा दोनों सड़क पर हैं. शिक्षा का सवाल हो या बेरोजगारी का सवाल हो या महिला सुरक्षा अगर इन सवालों. पर राजनीति नहीं होगी तो इनमें सुधार नहीं होगा.कार्यक्रम के अंत में भारी मात्रा में छात्रों ने यूथ फॉर स्वराज से जुड़ने की इच्छा जतायी.
कार्यक्रम में हंगामा
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के ही प्रोफेसर अनिल यादव ने योगेंद्र यादव के राजनीति बातों पर आपत्ति जता दी. उन्होंने कहा कि यह हॉल छात्रों का मार्गदर्शन करने के लिए एलॉट किया गया था, लेकिन यहां व्यक्तिगत रूप से राजनीतिक बातें की जा रही हैं. इसके बाद कुछ लोग योगेंद्र यादव के समर्थन में खड़े हो गये. इस से वहां थोड़ी देर तक हंगामा भी हुआ. हालांकि बाद में मामला किसी प्रकार से शांत हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें