Advertisement
थानेदार व चार पुलिसकर्मी सस्पेंड
एक्शन में डीआईजी. अपराध पर नकेल कसने की कवायद पटना : पटना में ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ डीआईजी राजेश कुमार अपने विभागीय अफसरों को कसने की राह पर हैं. एक दिन पहले बिहटा में डबल मर्डर, दीघा में सरे राह […]
एक्शन में डीआईजी. अपराध पर नकेल कसने की कवायद
पटना : पटना में ताबड़तोड़ हो रही आपराधिक घटनाओं के चलते पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ डीआईजी राजेश कुमार अपने विभागीय अफसरों को कसने की राह पर हैं.
एक दिन पहले बिहटा में डबल मर्डर, दीघा में सरे राह हत्या का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रविवार को आर्मी जवान से चिरैयाटांड़ पुल पर लूट हो गयी. इस घटना के बाद डीआईजी ने मामले का संज्ञान लिया और तत्काल एक्शन लेते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई भी कर डाली. इसमें अार्मी जवान से लूट मामले में गांधी मैदान थानेदार मितेश कुमार को सस्पेंड कर दिया गया. गश्ती टीम पर सही ढंग से मॉनीटरिंग नहीं करने का आरोप है. साथ ही गांधी मैदान की पेट्रोलिंग पार्टी-1 में शामिल एएसआई प्रियरंजन सिंह, गृहरक्षक चालक सिपाही विद्यानंद यादव, गृह रक्षक सिपाही राजकिशोर सिंह, गृहरक्षक सिपाही सुभाष प्रसाद को सस्पेंड कर दिया. दरअसल पेट्रोलिंग पार्टी चिरैयाटांड़ पुल के पास ही मौजूद थी लेकिन उसे भनक नहीं लगी. लापरवाही के आरोप में चारों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. सस्पेंड एएसआई प्रियरंजन सिंह को पुलिस लाइन से अटैच किया गया है.
सेंट्रल रेंज डीआईजी राजेश कुमार ने इंस्पेक्टर दीपक कुमार को गांधी मैदान थाना का नया थानेदार बनाया है. इंस्पेक्टर सचिदानंद सिंह को दीघा की थानेदारी सौंपी है. दीपक कुमार पटना पुलिस लाइन से पहले निगरानी विभाग में थे. जबकि पुलिस लाइन में रहते हुए इंस्पेक्टर सचिदानंद सिंह को गांधी मैदान में स्पेशल मौकों पर बनाये गये अस्थायी थाने की कमान सौंपी जा चुकी है. अब दोनों को थानेदारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement