Advertisement
बिहार : रास के पीठासीन उपसभापति पैनल में कहकशां को किया गया शामिल
नयी दिल्ली : राज्यसभा के पीठासीन उपसभापतियों के पैनल में जदयू की कहकशां परवीन को शामिल किया गया है. रास की बैठक शुक्रवार को शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने परवीन को सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए गठित पीठासीन उपसभापतियों के पैनल में नामांकित करने की घोषणा की. परवीन हालिया समय […]
नयी दिल्ली : राज्यसभा के पीठासीन उपसभापतियों के पैनल में जदयू की कहकशां परवीन को शामिल किया गया है. रास की बैठक शुक्रवार को शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने परवीन को सदन की कार्यवाही संचालित करने के लिए गठित पीठासीन उपसभापतियों के पैनल में नामांकित करने की घोषणा की. परवीन हालिया समय में पैनल में शामिल की जाने वाली पहली महिला हैं.
उन्होंने कहा कि गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सदन में कई सदस्यों ने पीठासीन उपसभापतियों के पैनल में किसी महिला सदस्य को भी शामिल करने की मांग की थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है.
नायडू ने कहा कि इस पैनल के लिए वह कहकशां परवीन को तीन अप्रैल से नामांकित करते हैं. उन्होंने बताया कि परवीन भाजपा के बासवाराज पाटील का स्थान लेंगी, जिनका कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है. परवीन बिहार महिला आयोग की अध्यक्ष रह चुकी हैं.
रास में छह पीठासीन उपसभापति
सभापति अपनी व उप सभापति की गैर मौजूदगी में सदन की बैठक संचालित करने के लिए सदस्यों के बीच से छह पीठासीन उप सभापतियों का चयन करते हैं. पैनल के पीठासीन सभापतियों में भाजपा के सत्यनारायण जटिया व बासवाराज पाटील, कांग्रेस के भुवनेश्वर कलिता, द्रमुक के तिरूचि शिवा, तृणमूल कांग्रेस के सुखेंदु शेखर राय व माकपा के टीके रंगराजन शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement