नयी दिल्ली : सरकार ने आज बताया कि नीति आयोग की अनुशंसा पर पिछले तीन वर्षों के दौरान बिहार को 5303 करोड़ रुपये की विशेष सहायता दी गयी. लोकसभा में रमा देवी के प्रश्न के लिखित उत्तर में संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने यह जानकारी दी.
संसदीय कार्य राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि नीति आयोग की सिफारिश पर वर्ष 2017-18 (28 फरवरी तक) में वित्त मंत्रालय ने बिहार को 2064 करोड़ रुपये की विशेष सहायता दी. उन्होंने बताया कि बिहार को वर्ष 2016-17 में 1329 करोड़ रुपये और 2015-16 में 1910 करोड़ रुपये की विशेष सहायता दी गयी.