पटना : त्रिपुरा में शून्य से शिखर तक का सफर तय कर वामपंथियों के गढ़ को ध्वस्त करने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को धन्यवाद देते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि यह ऐतिहासिक जीत भाजपा की नीतियों की जीत है. श्री मोदी ने कहा कि पांच साल पहले त्रिपुरा में भाजपा को मात्र 1.5% वोट मिला वहां आज दो तिहाई से ज्यादा सीटों पर जीत मिली है.
मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि त्रिपुरा-नगालैंड में पहली बार भाजपा सरकार बनने जा रही है, जिससे ये दोनों राज्य जल्द ही उग्रवाद मुक्त हो कर विकास की मुख्यधारा से जुड़ेंगे.
एक दूसरे ट्वीट में श्री मोदी ने कहा है कि इस बार राज्य सरकार ने शिक्षा बजट में 4890 करोड़ की वृद्धि की, ताकि तीन नये विवि की स्थापना के साथ-साथ छह नये विवि में पढ़ाई शुरू करने जैसे लक्ष्य पूरे हो सकें.