Advertisement
बिहार : रोज वसूला जा रहा डेढ़ लाख से ज्यादा टोल टैक्स
मसौढ़ी : अनुमंडल में स्थित विभिन्न नदियों में ऐसे तो दर्जनों पुल बने है, लेकिन तीन ऐसे पुल हैं, जहां टोल टैक्स की वसूली बजाप्ता बैरियर लगा की जाती है. उनमें एक पुल है धनरूआ प्रखंड का कादिरगंज थाने के बारीबिगहा में स्थित दरधा नदी में स्थित पुल, जिसका टोल टैक्स की वसूली 2015 से […]
मसौढ़ी : अनुमंडल में स्थित विभिन्न नदियों में ऐसे तो दर्जनों पुल बने है, लेकिन तीन ऐसे पुल हैं, जहां टोल टैक्स की वसूली बजाप्ता बैरियर लगा की जाती है. उनमें एक पुल है धनरूआ प्रखंड का कादिरगंज थाने के बारीबिगहा में स्थित दरधा नदी में स्थित पुल, जिसका टोल टैक्स की वसूली 2015 से ही बदस्तूर जारी है.
कमोवेश उस वक्त से टोल टैक्स वसूली सोनपुर के त्रिरूपति बालाजी इंटर प्राइजेज के जिम्मे है. हालांकि टोल टैक्स काउंटर पर मौजूद प्रबंधक मणि भूषण कुमार ने बताया कि हमें 2017-18 का ही टेंडर मिला है. आगे एक अप्रैल से क्या होगा उस वक्त की स्थिति के बाद ही बताया जा सकता है. गौरतलब है कि धनरूआ के कोल्हाचक में स्थित दरधा नदी पर टोल टैक्स व मसौढी के नूरा में मोरहर नदी में स्थित दो पुलों पर भी टोल टैक्स की एक भारी रकम वसूली जा रही है. जिसका प्रभात खबर लगातार चार दिनों से टोल टैक्स के रूप में लोगों को लगाया जा रहा लाखों का चुना, प्रकाशित कर रहा है .
2006 में पुल का हुआ था उद्घाटन
बारीबिगहा स्थित दरधा नदी पर निर्मित पुल का उद्घाटन 2006 में ही किया गया था. पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सूर्यकांत कुमार उर्फ प्रमोद कुमार ने बताया कि वास्तविक तिथि तो ज्ञात नहीं है, लेकिन इतना है कि जिस वक्त पुल का उद्घाटन हुआ था उस वक्त यहां की िवधायक पूनम देवी थी.
एक घंटे में कुल 159 छोटे-बड़े वाहन गुजरे सोमवार की दोपहर एक से लेकर दो बजे तक कुल मिला छोटे-बड़े वाहनों को बारीबिगहा टोल टैक्स बैरियर से होकर गुजरते देखा गया. इन एक घंटे में कुल 159 वाहन टैक्स देकर गये. इनमें बड़ी वाहन ट्रक 12, छोटा ट्रक व बस 26, मिनी बस चार सौ सात 16, छोटा मालवाहक पिकअप बगैरह 35, ऑटो 24 और चार चक्का स्काॅर्पियो बगैरह 46 उक्त टोल टैक्स बैरियर से होकर गुजरी. इन एक घंटों में टोल टैक्स की बात को जाये तो कुल 6392 रुपये की वसूली की गयी. जो चौबीस घंटे में एक लाख तिरपन हजार छह सौ टोल टैक्स के रूप में वसूले जा रहे है.
सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुल पर स्थित टोल टैक्स से जब एक दिन में इतनी राशि आ रही है तो महीना व साल में कितनी होगी.
स्थानीय लोगों की माने तो पटना में बालू बंदी के बाद नालंदा व जहानाबाद जिला से दर्जनों बड़े-छोटे ट्रक से बालू प्रतिदिन पटना व आसपास के क्षेत्रों में इसी मार्ग से जाता है. वहीं मसौढ़ी के आसपास क्षेत्रों के अलावे नौबतपुर, बिक्रम, बिहटा समेत अन्य क्षेत्रों के लोग बिहारशरीफ, नालंदा समेत अन्य क्षेत्रों में इसी मार्ग का चयन करते है और वे इसी मार्ग से जाते भी है.
प्रबंध निदेशक ने फिर दुहराया एक अप्रैल से बंद हो जायेगा टोल टैक्स
बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक उमेश कुमार ने सोमवार को फिर एक बार कहा कि एक अप्रैल से टोल टैक्स बंद हो जायेगा. जब उनसे पुल निर्माण और लागत संबंधी जानकारी मांगी गयी तो इसे वे नहीं दे पाये. टोल टैक्स की निविदा कितनी में और कब से है जो उनके निगम के द्वारा ही किया गया, इसकी भी जानकारी ढूंढ कर देने की बात कुछ देर में देने की बात कही.
लेकिन उनके द्वारा इस जानकारी को भी उपलब्ध नहीं कराया जा सका .
वाहनों से ली जाने वाली राशि का ब्योरा
12 चक्का व ट्रक खाली भर्ती प्रति खेप- 120 रुपये
बस ट्रक खाली भर्ती प्रति खेप – 60 रुपये
मिनी ट्रक, 407, 207, 209, पिक अप खाली भर्ती प्रति खेप- 40 रुपये
टेंपो ( छह सवारी ) या कार – जीप ,टैक्सी खाली भर्ती प्रति खेप- 20 रुपये
प्राइवेट कार-जीप खाली भर्ती प्रति खेप-12 रुपये
ट्रैक्टर केवल इंजन-छह रुपये
ट्रैक्टर टेलर के साथ,खाली भर्ती प्रति खेप- 10 रुपये
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement