पटना: कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक कुमार सिन्हा को राज्य का नया विकास आयुक्त बनाया जा रहा है. उनकी नियुक्ति से संबंधित अधिसूचना शनिवार को जारी की जायेगी. निवर्तमान विकास आयुक्त फूल सिंह के 31 मई के प्रभाव से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी दे दी है.
उन्हें अब राज्य निर्वाचन पदाधिकारी का मुख्य चुनाव पदाधिकारी बनाया जा रहा है. इसके अलावा श्रमायुक्त अमरेंद्र प्रताप सिंह को लखीसराय और एससी/एसटी कल्याण के निदेशक शशि भूषण कुमार को सहरसा का जिलाधिकारी बनाया गया है. शुक्रवार की देर रात सामान्य प्रशासन ने अधिसूचना जारी कर दी है.
अधिसूचना के अनुसार लखीसराय के डीएम रामरूप सिंह को परिवहन विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. राज्यपाल के विशेष सचिव सुधीर कुमार श्रीवास्तव को बिहार राज्य पथ परिवहन निगम का प्रशासन प्रमुख बनाया गया है. परिवहन विभाग के अपर सचिव सुरेश कुमार सिन्हा को नया श्रमायुक्त बनाया गया है.
बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासन प्रमुख राज नारायण लाल को एससी/एसटी कल्याण विभाग का निदेशक और वहां कार्यरत शशिभूषण कुमार को सहरसा का डीएम बनाया गया है. वहां के डीएम मिसवाह बारी शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गये हैं. पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे भाप्रसे के अधिकारी अश्विनी दत्तात्रेय ठाकरे को सामान्य प्रशासन में संयुक्त सचिव तथा श्रमायुक्त अमरेंद्र प्रसाद सिंह को लखीसराय का नया डीएम बनाया गया है.