10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : इंटर परीक्षार्थियों ने दो घंटे तक रेलवे ट्रैक किया ठप, पुलिस पर पथराव भी किया

फुलवारीशरीफ : इंटर परीक्षा में विज्ञान के प्रश्न पत्र में कठिन प्रश्न पूछे जाने के विरोध में परीक्षार्थियों ने गुरुवार की शाम 5:20 बजे फुलवारीशरीफ रेलवे गुमटी पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया. इससे करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. शिक्षा विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. यही नहीं सैकड़ों की […]

फुलवारीशरीफ : इंटर परीक्षा में विज्ञान के प्रश्न पत्र में कठिन प्रश्न पूछे जाने के विरोध में परीक्षार्थियों ने गुरुवार की शाम 5:20 बजे फुलवारीशरीफ रेलवे गुमटी पर जाम लगा कर प्रदर्शन किया. इससे करीब दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. शिक्षा विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. यही नहीं सैकड़ों की संख्या में जुटे परीक्षार्थियों ने सड़क पर टायर जला सड़क मार्च को जाम कर दिया. इस प्रदर्शन से ट्रेन यात्रियों और आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पहुंची, तो परीक्षार्थियों ने पुलिस पर जम कर पथराव भी किया. कुछ समय के लिए पुलिस को पीछे हटना पड़ा.
आधा घंटा बाद दुबारा भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची. परीक्षार्थियों को समझा-बुझा कर शांत करा कर सड़क और रेल मार्ग के जाम को हटाया. हंगामे की वजह से 5:20 से 7:20 तक रेल परिचालन बाधित रहा . इस दौरान दर्जनों ट्रेन जगह-जगह रुकी रहीं. दो घंटे तक पटना-मुगलसराय-पटना रेलवे लाइन और फुलवारीशरीफ व जगदेव पथ पर यातायात बाधित रहा.
परीक्षार्थियों का आरोप-सिलेबस से बाहर व कठिन था प्रश्न पत्र
परीक्षार्थियों का कहना था कि परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न के नाम से वस्तुनिष्ठ प्रश्न नहीं पूछा गया. ऐसा वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछा गया, जो मेधावी से मेधावी छात्र-छात्राएं एक घंटे में हल नहीं कर पायेंगे. सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के जवाब देने में कम से कम दो घंटा लगते. वहीं, कुछ प्रश्न सिलेबस के बाहर से भी पूछे गये. शिक्षा विभाग के इंटर विज्ञान के प्रश्न पत्र के लिए पैटर्न जारी किया था, लेकिन जारी पैटर्न के आधार पर प्रश्न नहीं थे. परीक्षार्थियों ने मांग किया है कि पूरे बिहार में इंटर का परीक्षा रद्द करके फिर से परीक्षा ली जाये.
हंगामे का सूत्रधार कोिचंग संचालक िगरफ्तार
रेलवे गुमटी और सड़क जाम होने की वजह से दर्जनों ट्रेनों के साथ साथ सड़कों पर वाहनों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. रेल मार्ग बाधित होने से पटना जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्रा मेल, शटल मेमू व संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस सहित दर्जनों ट्रेनें पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर और गुलजारबाग स्टेशनों पर रुकी थीं.
वहीं, दानापुर, आरा व बिहिया स्टेशनों पर पटना आने वाली ट्रेनों को रोके रखा गया था. शाम 7:20 बजे जाम हटा, तो धीरे-धीरे ट्रेन परिचालन के साथ साथ सड़क यातायात बहला किया गया. फुलवारीशरीफ थाना के इंस्पेक्टर अजीत कुमार ने बताया कि एक निजी कोचिंग संस्थान के इंटर विज्ञान की छात्रों ने हंगामा किया है.
हंगामा के पीछे प्रश्न पत्र कठिन था, जिससे छात्र उग्र होकर प्रदर्शन किया. हालांकि, हंगामा शुरू होते ही पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंची और हंगामा शांत कर वाहनों और ट्रेन परिचालन सामान्य किया गया. उन्होंने कहा िक हंगामे के सूत्रधार कोिचंग संचालक को िगरफ्तार कर लिया गया है. इधर, आरपीएफ प्रभारी कहा िक रेल परिचालन बािधत करने के आरोप में अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें