Advertisement
शिवमय हुआ शहर, गाजे-बाजे संग निकली बरात
आस्था. सुबह से मंदिरों और घरों में शुरू हुआ पूजा-अर्चना का दौर देर रात तक चलता रहा पटना : शिवरात्रि पर राजधानी शिवमयहुई. शहर में कई जगह शिव बरात निकली. धूप, दीप व अगरवत्ती के साथ भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय रहा. सुबह से श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक की होड़ रही. हालांकि दो दिनों के शिवरात्रि […]
आस्था. सुबह से मंदिरों और घरों में शुरू हुआ पूजा-अर्चना का दौर देर रात तक चलता रहा
पटना : शिवरात्रि पर राजधानी शिवमयहुई. शहर में कई जगह शिव बरात निकली. धूप, दीप व अगरवत्ती के साथ भजन-कीर्तन से पूरा माहौल भक्तिमय रहा. सुबह से श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक की होड़ रही. हालांकि दो दिनों के शिवरात्रि का असर भी देखने को मिला. मंदिरों में श्रद्धालुआें का भोर से तांता लगा रहा. इसका नजारा देर शाम तक देखा गया.
मंगलवार को सभी शिवालयों में जलाभिषेक के साथ ही ऊं नम: शिवाय की गूंज गूंजायमान हो उठा. सुबह से शिवालयों व मंदिरों में महिलाएं , बच्चे व पुरूष पूजा करने पहुंचते रहें. मंदिरों के बाहर भी श्रद्धालुओं की आस्था देखते बन रही थी. मंदिरों के बाहर सजे फूल और बेलपत्र की दुकानों के साथ शिव के जयकारे लगते रहें.
धूम-धाम से निकाली गयी भगवान शिव की बरात
महाशिवरात्रि पर अलग -अलग संगठनों व मंदिरों व मठों द्वारा जगह -जहग शिव बारात और शोभा-यात्रा निकाली गयी. ऊंट घोड़ा और हाथियों के बीच रथों पर सवार भगवान शिव के बारात में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुये. रथों पर सवार भगवान शिव के साथ उनके आगे पीछे श्रद्धालु शिव के जयकारे लगाते हुए सड़कों पर दिखाई दिये.इससे सड़कों पर जाम भी लग गये. सड़कों पर वाहन रेंगते हुए निकलते दिखेे. कहीं, ऊंट घोड़ा, तो कहीं हाथियों सवारी के बीच भगवान शिव का रथ निकलें. उन्हें देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी रही.
नौ ऊंट, सात घोड़े व दो हाथियों संग निकली बरात
श्री शिर्डी साई मंदिर आयोजन समिति की ओर से नौ ऊंट व सात घोड़े व दो हांथियों के बीच भगवान शिव की बारात निकाली गयी. आगे -आगे हाथियों का झुंड और फिर ऊंट और घोड़े की अगुवाई में भगवान शिव का रथ सड़कों पर निकला. पूरे बैंड बाजों व गाजे बाजे के बीच महिलाएं भगवान शिव की बारात में शामिल हुई. माथे पर साईं शिर्डी के पट्टी बांधे हुए शिव के जयकारे लगाती दिखी. सड़कों पर कतारबद्ध होकर महिलाएं झूमती नृत्य करते हुए गर्दनीबाग पहुंचे. जहां शिवजी के जोर -जोर के जयकारे लगाये गये.
दिन में निकली बरात, रात्रि में हुआ शुभ विवाह
श्री श्री दुर्गा मंदिर प्रबंधक कल्याण समिति की ओर से जक्कनपुर स्थित दुर्गा मंदिर से शिव बारात व शोभा-यात्रा निकाली गयी. इसमें करीब छह हजार से अधिक की संख्यामें श्रद्धालु शामिल हुये. दोपहर एक बजे दुर्गा मंदिर से शोभा-यात्रा निकली. गुरुवार को विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जाना है.
24 घंटे का अखंड पाठ शुरू
अानंद शिव मंदिर कंकड़बाग में
मंदिर प्रागंण में 24 घंटे का अखंड रामचरित मानस पाठ शुरू हुआ. संघ के संयोजक नवल किशोर प्रसाद सिन्हा ने बताया कि शिवरात्रि के पहले दिन मंगलवार को अखंड पाठ की शुरुआत की गयी है. इसके दूसरे दिन बुधवार को दोपहर दो बजे शिव बरात
निकाली जायेगी.
शोभायात्रा में शामिल हुए सीएम व मंत्री
पटना : महाशिवरात्रि पूजा के अवसर पर आयोजित शोभा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुये. इस कार्यक्रम के संयोजक दीघा के विधायक डॉ संजीव चौरसिया रहे. इन झांकियों का अभिनन्दन मुख्यमंत्री सहित उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, केंद्रीय राज्य मंत्री रामकृपाल यादव, सांसद आरके सिन्हा और डॉ सीपी ठाकुर, मंत्री नंद किशोर यादव, मंगल पाण्डेय सहित कई विधायक और अन्य लोगों ने किया. इसकी आयोजक करीब 15 समितियों के भजन मंडलियों ने गायन-वादन करते हुये भव्य झांकी निकाली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement