10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Girlfriend को Valentine Gift देने के लिए कर रहा था असलहों की तस्करी

बंगाल से कटिहार लाया जा रहा था हथियार एक खेप के मिलते 10 हजार, जाना था दिल्ली कटिहार : बारसोई जीआरपी ने ट्रेन से एक अपराधी सहित हथियार का जखीरा बरामद किया है. राधिकापुर-कटिहार पैंसेजर ट्रेन से जीआरपी ने चेकिंग अभियान चला कर उक्त अपराधी को कारबाइन सहित अन्य घातक हथियार के साथ गिरफ्तार किया […]

बंगाल से कटिहार लाया जा रहा था हथियार
एक खेप के मिलते 10 हजार, जाना था दिल्ली
कटिहार : बारसोई जीआरपी ने ट्रेन से एक अपराधी सहित हथियार का जखीरा बरामद किया है. राधिकापुर-कटिहार पैंसेजर ट्रेन से जीआरपी ने चेकिंग अभियान चला कर उक्त अपराधी को कारबाइन सहित अन्य घातक हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया अपराधी छोटू पोद्दार गैंग का है. कैश वैन लूटने की मंशा से हथियार एकत्रित किया जा रहा था. गिरफ्तार अपराधी के संदर्भ में कटिहार एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने कटिहार एसआरपी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर बताया कि आरोपित युवक राधिकापुर-कटिहार पैसेंजर ट्रेन से कटिहार आ रहा था. बारसोई जीआरपी थानाध्यक्ष सुरति महतो सहित अन्य पुलिस ट्रेन में चेकिंग कर रही थी.
इसी क्रम में युवक के पास से मिले बैग से एक कारबाइन, चार पिस्टल सहित भारी संख्या में हथियार बरामद किया गया. जीआरपी ने बैग से हथियार निकलते ही युवक को गिरफ्तार कर लिया. एसआरपी उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि अपराधी की पहचान कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 45 निवासी सूरज कुमार धनानी के रूप में हुई है. उसके पिता पेशे से एक ऑटो चालक हैं.
श्री प्रसाद ने बताया कि अपराधी ने पूछताछ में बताया कि वह पश्चिम बंगाल के धचना निवासी प्रदीप पोद्दार के घर से हथियार लेकर कटिहार आ रहा था. यह हथियार छोटू पोद्दार के कहने पर उसे बंगाल से कटिहार ला रहा था. इसका उपयोग बैंक कैश वैन लूटने को लेकर किया जाना था. गिरफ्तार अपराधी किस कैश वैन को लूटने की फिराक में था पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर गिरफ्तार आरोपित ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड को वेलेंंटाइन गिप्ट देने के लिए बंगाल से कटिहार हथियार लेकर आ रहा था. उसे हथियार लाने के एवज में 10 हजार रुपये मिलनेवाले थे. एक खेप में उसे 10 हजार रुपये मिलते और उस रुपये से वह दिल्ली जानेवाला था. फिलहाल मामले को लेकर आरोपित युवक से पूछताछ में जीआरपी जुटी है.

कैश वैन गार्ड से लूटी बंदूक सहित कारबाइन भी बरामद
गिरफ्तार अपराधी के पास से बरामद किये गये हथियार में एक कारबाईन, मैगजीन दो, दोनाली बंदूक एक, नाइन एमएम की 30 गोलियां, 7.65 की 11 गोलियां, बारह बोर बंदूक की आठ गोलियां, 315 बोर की पांच गोलियां शामिल हैं. उक्त दोनाली बंदूक को बीते दिन एक कैश वैन लूट में अपराधियों ने बैंक के गार्ड से लूटा था. इसे छोटा करने के लिए अपराधी उसके बट व नाल को खोल कर बैग में कटिहार लेकर आ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें