पटना : उपचुनाव की तिथि घोषित होते ही जदयू को बड़ा झटका लगा है. जोकीहाट से पार्टी विधायक और दिवंगत सांसद तस्लीमुद्दीन के बेटे सरफराज अहमद ने विधानसभा सीट से इस्तीफा देकर शनिवार को राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली. अब वे अररिया से राजद की सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि उनके संपर्क में जदयू के करीब 20 विधायक हैं.
साथ ही केंद्रीय मंत्री व रालोसपा नेता उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मुख्यमंत्री व हम के नेता जीतन राम मांझी सहित कई अन्य नेताओं से भी उनकी बातचीत चल रही है. विधानसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद सरफराज अहमद शनिवार दोपहर में राबड़ी आवास पहुंचे और कुछ देर बाद ही उन्होंने जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद राजद कार्यालय में शिवानंद तिवारी ने उन्हें सदस्यता ग्रहण करवायी. सरफराज अहमद जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में विजयी हुए थे.
उस समय महागठबंधन के उम्मीदवार के रूप में जदयू से उनको टिकट दिया गया था. उनके पिता तसलीमुद्दीन अररिया लोकसभा क्षेत्र से राजद की टिकट पर सांसद निर्वाचित हुए थे. उनके निधन होने के बाद और बदली परिस्थिति में सरफराज ने अपना पाला बदल लिया. सरफराज ने कहा कि पिता जी राजद में थे. मेरी माता का दबाव था कि वह भी उनकी सीट से ही चुनाव लड़े.