प्रताड़ना. दुल्हन ने दूल्हे पर लगाया अपमानित और हत्या के प्रयास का आरोप
Advertisement
2012 में मंदिर में शादी, पिछली रात रीति-रिवाज से शादी विदाई के चंद मिनट बाद दुल्हन ने दूल्हे को पहुंचाया जेल
प्रताड़ना. दुल्हन ने दूल्हे पर लगाया अपमानित और हत्या के प्रयास का आरोप जेट एयरवेज में मैनेजर के पद पर है दूल्हा ऑरकुट के माध्यम से दोनों के बीच हुआ था प्रेम पटना : शादी के बाद सुबह विदाई के दौरान एक हाई वोल्टेज ड्रामा में दुल्हन ने दूल्हे को थाने पहुंचा दिया. दुल्हन ने […]
जेट एयरवेज में मैनेजर के पद पर है दूल्हा
ऑरकुट के माध्यम से दोनों के बीच हुआ था प्रेम
पटना : शादी के बाद सुबह विदाई के दौरान एक हाई वोल्टेज ड्रामा में दुल्हन ने दूल्हे को थाने पहुंचा दिया. दुल्हन ने दूल्हे पर हत्या करने के प्रयास का आरोप लगाया है. गजब की बात यह है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया है. दोनों के परिवार की रजामंदी के बाद यह शादी हुई. अलबत्ता पुलिस और इस मामले से जुड़े लोगों के लिए शादीशुदा युगल के बीच खिंची दुश्मनी और अविश्वास की दीवार रहस्य का विषय बनी हुई है. जानकारों के मुताबिक इस मामले की पटकथा शादी की रात ही लिखी गयी बतायी जा रही है.
दुल्हन ने बताया कि गाड़ी के अंदर किया जान से मारने का प्रयास
यह समूचा घटनाक्रम कदमकुआं थाने का है. घटनाक्रम बेहद नाटकीय रहा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक शादी के बाद सुबह दुल्हन व दूल्हा एक गाड़ी पर बैठ कर मैरेज हॉल से निकले. महज कुछ ही दूर पर पहुंचे थे कि अचानक ही दुल्हन ने गाड़ी रुकवा ली. एक झटके में बदहवास होकर बाहर निकली. वहां से बचाओ-बचाओ चिल्लाते हुए वापस मैरेज हॉल तक पहुंची. अभी दोनों पक्षों के परिजन भी वहीं मौजूद थे. दुल्हन की यह हालत देख कर सभी सकते में आ गये.
इसके बाद दुल्हन ने बताया कि वह उसे गाड़ी के अंदर जान से मारने का प्रयास करने लगा. इसके बाद दुल्हन थाना पहुंच गयी. उसके पीछे-पीछे परिजन भी वहां आ गये. दूल्हे को भी बुला लिया गया. इसके बाद दुल्हन ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने, जान से मारने का प्रयास, यौन शोषण करने व जालसाजी करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दे दी. दोनों पक्षों के लोगों ने दुल्हन को काफी समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह शिकायत को वापस लेने को तैयार नहीं हुई. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली. पुलिस ने दूल्हा वैभव आनंद को गिरफ्तार कर लिया. उसे रविवार को जेल भेज दिया जायेगा.
वैभव आनंद पटना सिटी के त्रिपोलिया का निवासी है. वह जेट एयरवेज में दिल्ली में मैनेजर है. दुल्हन भी रिटायर्ड आईजी की पोती है. कदमकुआं थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ लड़की ने जान से मारने का प्रयास करने, जाति सूचक शब्द बोलने, जालसाजी व यौन शोषण का आरोप लगाया है. लड़की के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.
जेट एयरवेज में इंजीनियर वैभव आनंद व लड़की के बीच सोशल नेटवर्किंग साइट ऑरकुट के माध्यम से दोस्ती हुई थी. हालांकि ऑरकुट 2014 में बंद हो चुका है. दोस्ती प्रेम प्रसंग में बदल गयी.
इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से 2012 में आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली. हालांकि इन दोनों की शादी की जानकारी उनके परिजनों को नहीं थी. इसके बाद जब परिजनों को मालूम हुआ, तो सामाजिक रीति रिवाज से दोनों के अरेंज मैरेज की व्यवस्था शुक्रवार की रात में कदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड नंबर 12 में स्थित मिथिला मैरेज हॉल में हुई. दोनों की शादी रात में धूमधाम से हुई. इसके बाद शनिवार की सुबह दुल्हन की विदाई भी विधि-विधान से हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement