Advertisement
कभी रहता था नेताओं से गुलजार, आज बदहाल
खंडहर में तब्दील हो रहा बिक्रम का डाकबंगला, लगा रहता है नशेिड़यों का जमावड़ा बिक्रम : स्थानीय बाजार स्थित पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के ठीक सामने स्थित बिक्रम ब्लॉक रोड स्थित जिला परिषद का ऐतिहासिक डाकबंगला अब खंडहर में में तब्दील होते ही नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. एक जमाने में […]
खंडहर में तब्दील हो रहा बिक्रम का डाकबंगला, लगा रहता है नशेिड़यों का जमावड़ा
बिक्रम : स्थानीय बाजार स्थित पार्वती उच्च माध्यमिक विद्यालय के ठीक सामने स्थित बिक्रम ब्लॉक रोड स्थित जिला परिषद का ऐतिहासिक डाकबंगला अब खंडहर में में तब्दील होते ही नशेड़ियों व असामाजिक तत्वों का अड्डा बन गया है. एक जमाने में यह डाकबंगला कभी बिक्रम की शान हुआ करता था, परंतु अब सरकारी उदासीनता व जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के चलते इसके अस्तित्व पर ही खतरा मंडराने लगा है.
तकरीबन ढाई एकड़ भूमि में फैले इस डाकबंगले में एक दशक पूर्व तक नेताओं की बड़ी- बड़ी सभाएं हुआ करती थीं. पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, जगजीवन राम, समाजवादी नेता राजनारायण, संजय गांधी,कर्पूरी ठाकुर, खदेरन बाबू, लालू प्रसाद ,राम विलास पासवान , पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सीपी ठाकुर, सीपीआई नेता दीपंकर भट्टाचार्य आदि बड़े राजनेताओं का भाषण बिक्रम के लोगों ने डाकबंगला के मैदान में बैठ कर सुना है.
आज जिला परिषद का यह डाकबंगला अपनी बदहाली पर आंसू बहाता नजर आ रहा है. पूरा डाकबंगला खंडहर में तब्दील हो गया है. चहारदीवारी टूट चुकी है. चारों तरफ कूड़े का ढेर बिखरा रहता है. डाकबंगला के गेट पर टेंपो स्टैंड खुल गया है. आज इस डाकबंगला को देखने वाला कोई नहीं है. न सरकारी अफसर और न कोई नेता या जन प्रतिनिधि. इस बीच न जाने कितने सरकारी भवनों ,विद्यालयों, महाविद्यालयों के कायाकल्प हो चुके हैं, वहीं यह डाकबंगला अपनी बेबसी पर आंसू बहाने को विवश है.
स्थिति ऐसी हो गयी है कि अब दिन में भी लोग डाकबंगला परिसर में आने से असुरक्षित महसूस करते हैं. असामाजिक तत्वों डाकबंगला भवन की किवाड़, चहारदीवारी तोड़ कर ईंट, खिड़की व चौखट सभी उखाड़ कर ले गये हैं. परिसर नशेड़ियों का अड्डा बना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement