पटना सिटी: सर्वशिक्षा अभियान के बाद शिक्षा में गुणात्मक सुधार के बदलाव अमल में आ रहे हैं या नहीं. इसी बात का जायजा लेने के लिए सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी त्याग राजन एसएम विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचे गये. एसडीओ ने पदाधिकारियों के साथ प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों में 11 विद्यालयों का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के दरम्यान नामित बच्चों के साथ गुरु जी भी अनुपस्थित पाये गये. इतना ही नहीं राशि व अनाज के अभाव में मध्याह्न् भोजन भी नहीं बन रहा था. एसडीओ ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जायेगी. इसके आधार पर गायब गुरु जी के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल पदाधिकारी सुबह साढ़े छह बजे से विद्यालय आरंभ होने के साथ ही निरीक्षण के लिए निकल गये. एसडीओ सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय , सोनार टोली पहुंचे. यहां पर प्राचार्या से पूछा कि कितने बच्चे व गुरु जी उपस्थित हैं, तो प्राचार्या ने कहा कि दो शिक्षक अभी नहीं आये हैं. इसी भवन में नेहरू चिल्ड्रेन स्कूल भी संचालित होता है. विद्यालय में गंदगी व मरा चूहा लेकर एसडीओ ने फटकार लगायी और सफाई का निर्देश दिया.
एक भवन, चार विद्यालय : यहां से निरीक्षण के बाद एसडीओ हाजीगंज स्थित जॉर्ज मध्य विद्यालय पहुंचे. विद्यालय में पहुंचने पर एसडीओ ने पाया कि जॉर्ज मध्य विद्यालय के भवन में ही तीन प्राथमिक विद्यालय संचालित होते हैं. इसमें कन्या प्राथमिक विद्यालय, नेबासी टोला, प्राथमिक विद्यालय, कैमाशिकोह व अनुसूचित जाति प्राथमिक विद्यालय, हाजीगंज शामिल हैं. निरीक्षण के दरम्यान कमियों को देख चकराये एसडीओ ने मौके पर वरीय उपसमाहर्ता जगदीश प्रसाद को बुलाया और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया.
एक शिक्षक, 43 बच्चे : प्राथमिक विद्यालय कैमाशिकोह में निरीक्षण के दरम्यान वरीय उपसमाहर्ता ने पाया कि विद्यालय में कुल 79 बच्चों का नामांकन है, जिनमें 43 बच्चे विद्यालय में उपस्थित थे, जबकि तीन शिक्षकों में महज एक शिक्षक विद्यालय में थे. दो शिक्षकों में एक प्रतिनियुक्ति पर व दूसरा सीआरसीसी के प्रभार में थे. इसी प्रकार जॉर्ज मध्य विद्यालय में भी 301 बच्चों का नामांकन था, जिनमें 140 बच्चे उपस्थित थे,., जबकि आठ शिक्षकों में चार अनुपस्थित थे. जॉर्ज मध्य विद्यालय व कन्या प्राथमिक विद्यालय , नेबाड़ी टोला में राशि के अभाव व प्राथमिक विद्यालय, कैमाशिकोह में चावल की कमी से भोजन नहीं बन रहा था.
उच्च विद्यालय में भी कमी
एसडीओ के आदेश पर भूमि उपसमाहर्ता शंकर शरण ओमी ने निरीक्षण के दौरान बीएनआर ट्रेनिंग स्कूल व बीएनआर ट्रेनिंग प्लस टू स्कूल में दो शिक्षक व एफएनएस एकेडमी में दो शिक्षक गायब पाया, जबकि कल्याण पदाधिकारी सर्वाणीधर ने राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, पटना सिटी में निरीक्षण के दरम्यान पाया कि हाइस्कूल के 11 व प्लस टू के दस शिक्षक में आठ उपस्थित हैं, जबकि दो छुट्टी पर थे. इसी प्रकार राजकीय उच्च विद्यालय , गुलजारबाग में महज पांच शिक्षकों में चार उपस्थित थे, जबकि एक छुट्टी पर थे. कार्यपालक दंडाधिकारी अंजना रानी ने राजकीय उच्च विद्यालय , पटना सिटी व डीबीआरके जालान उच्च विद्यालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण में यहां भी एक-एक गुरु जी गायब मिले.