Advertisement
हाजीपुर : पुलिस ने जब्त किये थे बालू माफियाओं के ट्रक, किया पुलिस पर हमला, 24 ट्रक ले भागे
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव के समीप गुरुवार की देर रात सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बालू माफियाओं ने पुलिसकर्मियों पर अचानक हमला बोल दिया. स्थिति की नजाकत को देखते हुए पुलिसकर्मी वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद बालू माफिया जब्त किये गये बालू लदे 24 ट्रक लेकर फरार हो गये. […]
हाजीपुर : सदर थाना क्षेत्र के चंद्रालय गांव के समीप गुरुवार की देर रात सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बालू माफियाओं ने पुलिसकर्मियों पर अचानक हमला बोल दिया. स्थिति की नजाकत को देखते हुए पुलिसकर्मी वहां से भाग खड़े हुए. इसके बाद बालू माफिया जब्त किये गये बालू लदे 24 ट्रक लेकर फरार हो गये. इस संबंध में सदर थाने में ट्रक मालिक, चालक और अज्ञात चार सौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात डीडीसी सर्वनारायण यादव के नेतृत्व में एएसपी अजय कुमार व सदर थाने की पुलिस ने हाजीपुर-लालगंज मुख्य मार्ग पर अवैध बालू को लेकर वाहनों की जांच-पड़ताल अभियान शुरू किया.
इसकी जानकारी होते ही ट्रक चालक सड़क किनारे ट्रक खड़ा कर फरार हो गये. चंद्रालय गांव के समीप स्थित बालू मंडी से जांच पदाधिकारी ने अवैध बालू लदे 24 ट्रकों को जब्त किया. सभी ट्रकों के चालकों के फरार होने और चाबी नहीं होने के कारण मौके पर ही पुलिस की तैनाती कर दी गयी. ट्रक जब्त होने की सूचना मिलते ही बालू माफिया व उनके समर्थक चंद्रालय गांव स्थित बालू मंडी के समीप पहुंचकर हंगामा करने लगे.
जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और सभी ट्रक लेकर भाग गये. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष चितरंजन ठाकुर ने बताया कि बालू माफियाओं के हमले में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ है.
सभी ट्रकों का रजिस्ट्रेशन नंबर उत्तरप्रदेश का था. इसके आधार पर ट्रक के मालिक व चालकों को चिह्नित किया जा रहा है. पुलिस पर हमला करनेवालों में स्थानीय लोग भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement