11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार :जनता के हितों का ख्याल रखने वाला बजट: नित्यानंद

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि आम बजट प्रधानमंत्री के ‘न्यू इंडिया’ के संकल्प के तरफ बढ़ा एक महत्वपूर्ण कदम है. बजट में आम जनता का पूरा ख्याल रखा गया है. बजट पूरी तरह ग्रामीण जनता, किसान, महिलाओं, वरीय नागरिकों, युवाओं, दलितों तथा मध्यम वर्ग के जीवन में सुधार […]

पटना : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा है कि आम बजट प्रधानमंत्री के ‘न्यू इंडिया’ के संकल्प के तरफ बढ़ा एक महत्वपूर्ण कदम है. बजट में आम जनता का पूरा ख्याल रखा गया है.
बजट पूरी तरह ग्रामीण जनता, किसान, महिलाओं, वरीय नागरिकों, युवाओं, दलितों तथा मध्यम वर्ग के जीवन में सुधार करने पर केन्द्रित है. व्यावसायिक वर्ग का भी पूरा ख्याल रखा गया हैं. इससे देश के आर्थिक विकास को भी काफी गति मिलेगी. श्री राय ने कहा कि बजट में किसानो की आय 2022 तक दुगनी करने के अपने लक्ष्य के तहत सरकार ने न केवल न्यूनतम समर्थन मूल्य में डेढ़ गुणा बढ़ोतरी की गयी है बल्कि कृषि क्षेत्र में मिलने वाले संस्थागत ऋण का आवंटन भी बढ़ा दिया गया है.
पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को भी किसान क्रेडिट कार्ड योजना में शामिल किया गया है जिससे उन्हें ऋण मिलने में आसानी होगी. 22 हजार ग्रामीण हाट को कृषि बाजार के रूप में विकसित करने हेतु 2000 करोड़ का प्रावधान किया गया है. भाजपाध्यक्ष ने कहा है कि बजट में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास का खास ध्यान रखा गया है. बजट में आम जनता के स्वास्थ्य और शिक्षा का भी सरकार ने भरपूर ख्याल रखा है.
नया आयाम मिलेगा : डॉ सुनील
पटना . जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आम बजट से बिहार को लाभ होगा. यह बजट आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ायेगा. बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है. आम बजट में कृषि क्षेत्र का ख्याल रखा गया है. किसानों का इसका फायदा मिलना तय है.
गरीब तबके का होगा फायदा
मोदी सरकार ने जो बजट पेश किया है वह मध्यम व गरीबों के हित का विशेष ख्याल रखा गया है. किसानों की आय और स्वास्थ्य बीमा का प्रावधान अच्छी है. लागू पर भरोसा नहीं.
अमर नाथ शर्मा, पोस्टल पार्क इंदिरा नगर
इस बजट से यह पता नहीं चला कि कौन -कौन सामान का दाम बढ़ा या घटा. न तो अखबार में इसकी खबर मिली न ही टीवी पर. केवल किसान व स्वास्थ्य बीमा पर जोर पढ़ने को मिला. यह बजट आमलोगों के लिए नहीं हैं.
टुनटुन प्रसाद, बाकरगंज
इस बजट से खुश नहीं हूं क्योंकि महंगाई आकाश छू रही है और पेट्रोल और डीजल पर ध्यान नहीं दिया गया है. महंगाई पर ध्यान देना चाहिए था. आमलोगों की उम्मीद पर पानी फेर दिया.
विजय साव, करबिगहिया
एेसे तो हर वर्ष बजट पेश होता आया है. हर साल वहीं पीटा-पीटा कुछ सामान का दाम बढ़ गया तो कुछ का घट गया लेकिन इस बार आजतक से भिन्न बजट था. कुल मिलकार कहे तो यह बजट आमलोगों की समझ से परे रहा.
उमा शंकर, पोस्टल पार्क

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें