मोकामा : कन्हाईपुर गांव में दो भाइयों ने मिल कर अपने सगे भाई को जहर खिला कर मार डाला. घटना की सूचना मिलने पर मोकामा थाना ने मामले की जांच की. मृतक का नाम जगदीश यादव बताया जाता है. मृतक के बेटे मनोज यादव ने पुलिस को दिये बयान में अपने चाचा बरन यादव और मोहन यादव पर हत्या का आरोप लगाया है.
उसने बताया कि मेरे पिता जगदीश यादव का जमीन को लेकर बरन यादव और मोहन यादव से विवाद था. शनिवार को उसके दोनों चाचा समझौता के नाम पर पिताजी को ले गये तथा जहरीला पदार्थ खिला दिया. घर आते ही तबीयत बिगड़ी तथा बाद में उनकी मौत हो गयी. मोकामा थानाप्रभारी राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज किया गया है तथा जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.