Advertisement
पटना : 14 जगहों पर चिह्नित हैं वेंडिंग जोन, एनओसी में फंसा मामला
पटना : शहर में नगर निगम ने 14 जगहों पर वेंडिंग जोन तय किया है. इन वेंडिंग जोन को प्रमंडलीय आयुक्त की ओर से फाइनल भी कर दिया गया है. बावजूद शहर के वेंडरों को स्थायी जगह नहीं मिल रहा है. फुटपाथी दुकानदार अभी तक अवैध वेंडर की श्रेणी में ही आ रहे हैं. जिन […]
पटना : शहर में नगर निगम ने 14 जगहों पर वेंडिंग जोन तय किया है. इन वेंडिंग जोन को प्रमंडलीय आयुक्त की ओर से फाइनल भी कर दिया गया है. बावजूद शहर के वेंडरों को स्थायी जगह नहीं मिल रहा है. फुटपाथी दुकानदार अभी तक अवैध वेंडर की श्रेणी में ही आ रहे हैं.
जिन जगहों को नो वेंडिंग जोन घोषित किया गया है. वहां भी दुकानदार अपना अड्डा जमा देते हैं और नगर निगम गाहे-बगाहे अभियान चला कर हटाया जाता है. जानकारी के निगम की ओर से तय वेंडिंग जोन पर सरकार के अन्य विभागों से एनओसी का मामला फंसा हुआ है.
सड़क व सड़क के किनारे सड़क निर्माण विभाग से लेकर, भवन निर्माण व अन्य विभागों के पास वेंडिंग जोन के लिए जमीन पर फाइनल एनओसी देने के लिए फाइल भेजी गयी है. जो बीते दो माह से फंसी हुई है.
वेंडरों को नहीं दिया वेंडिंग कार्ड : नगर निगम ने बीते वर्ष वेंडरों को वेंडिंग कार्ड देकर उनको स्थायी जगह देने की शुरुआत की थी. इसमें एक स्थान पर जो कई वर्षों से सड़क के किनारे दुकान चला रहे हैं, उनको वेंडिंग कार्ड देने देने की योजना थी. नासवी की ओर से शहर में 13 हजार के लगभग विभिन्न जगहों से वेंडर घोषित किया गया है. इसमें दो सौ वेंडरों के लगभग को ही कार्ड दिया गया है.वहीं बुधवार को बिहार राज्य फुटपाथी दुकानदार यूनियन के साथ दीघा हाट में मात्र पांच वेंडरों को वेंडिंग कार्ड दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement