Advertisement
अव्यवस्था देख लौटे डीआरएम
निरीक्षण. टीटीई रिटायरिंग रूम का समय पर काम पूरा नहीं होने पर भड़के पटना : जंक्शन के करबिगहिया छोर स्थित लोको कॉलोनी में टीटीई रिटायरिंग रूम बनाया गया है, जहां रनिंग ट्रेन के टीटीई के विश्राम करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के निर्देश पर रिटायरिंग रूम में मोड्यूलर रिटायरिंग […]
निरीक्षण. टीटीई रिटायरिंग रूम का समय पर काम पूरा नहीं होने पर भड़के
पटना : जंक्शन के करबिगहिया छोर स्थित लोको कॉलोनी में टीटीई रिटायरिंग रूम बनाया गया है, जहां रनिंग ट्रेन के टीटीई के विश्राम करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन के निर्देश पर रिटायरिंग रूम में मोड्यूलर रिटायरिंग रूम बनाना है. चेयरमैन के निर्देश पर काम शुरू किया गया, तो मंगलवार को निरीक्षण करने डीआरएम रंजन प्रकाश ठाकुर पहुंचे. हालांकि, रिटायरिंग रूम के पहले तल्ले पर स्थित किचन रूम व ड्राइंग रूम में अव्यवस्था देख डीआरएम भड़क गये और बिना निरीक्षण किये लौट गये. डीआरएम ने बताया कि काम से संतुष्ट नहीं हूं, अत: काम पूरा होने के बाद वे फिर देखने पहुंचेंगे.
टूटी हुई थी सीढ़ी की टाइल्स : डीआरएम 11:15 बजे लोको कॉलोनी स्थित रिटायरिंग रूम पहुंचे और ग्राउंड फ्लोर से सीढ़ी चढ़ना शुरू किया. सीढ़ी पर चढ़ते ही टूटी टाइल्स दिखायी दी और फिर पहुंचे पहले तल्ले के किचन रूम और ड्राइंग रूम. ड्राइंग रूम में कुर्सियां बेतरतीब तरीके से रखी थीं और किचन के समान जैसे-तैसे फेंके हुए थे. शौचालय के गेट पर ही गंदगी बिखरी थी और रूम में झाड़ू भी नहीं लगाया गया था. डीआरएम ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारियों से कहा काम पूरा नहीं था, तो क्यों देखने के लिए बुलाया. इसके बाद डीआरएम को सेकेंड फ्लोर पर जाना था, पर वे वहीं से लौट गये.
अधिकारियों की लगायी क्लास
– डीआरएम के जाने के बाद पहुंचे सीनियर डीसीएम : डीआरएम 11:25 बजे रिटायरिंग रूम से निकल गये थे. डीआरएम के जाने के बाद सीनियर डीसीएम विनीत कुमार 11:45 बजे रिटायरिंग रूम के पास पहुंचे. सीनियर डीसीएम ने तुरंत टूटी टाइल को हटवाया और इसे दुरुस्त कराया. साथ ही प्रथम तल्ले पर पहुंचे और वहां की एक-एक अव्यवस्था को दुरुस्त करवाने लगे. वहीं, रिटायरिंग रूम में ठहरे टीटीई से फीडबैक भी लिया, ताकि रिटायरिंग रूम को और बेहतर किया जा सके. सीनियर डीसीएम के साथ ईसीआरकेयू के शाखा अध्यक्ष धनराज राम, महामंत्री सुनील कुमार सिंह, युवा सचिव नीरज कुमार, एके शर्मा, किशोर सिंह आदि लोग थे.
– जर्जर वाटर प्यूरिफायर को हटाने का दिया निर्देश: रिटायरिंग रूम देखने के बाद डीआरएम जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-10 पर पहुंचे और यहां से बाहर निकल रहे थे. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर लगे जर्जर वाटर प्यूरिफायर दिखे, जिससे पानी प्लेटफॉर्म पर गिर रहा था. इससे प्लेटफॉर्म पर आ-जा रहे यात्रियों को परेशानी हो रही थी. जर्जर वाटर प्यूरिफायर देख डीआरएम ने निर्देश दिया कि तत्काल प्यूरिफायर हटाएं और ठीक कर दो दिनों में इंस्टॉल करें. डीआरएम के निर्देश पर प्यूरिफायर को हटाया गया.
कर्मचारियों ने निकाली विरोध रैली
सातवें वेतनमान में केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को ठगा है, साथ ही पुराना पेंशन, लारेस स्कीम के तहत उनके बच्चों को नौकरी आदि मांगों पर अभी तक विचार नहीं किया गया. अगर हमारी मांग को पूरा नहीं किया गया तो यह आंदोलन बड़े पैमाने पर किया जायेगा.
यह कहना है ईस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन पटना के शाखा मंत्री सुनील सिंह, एके शर्मा और युवा सचिव नीरज कुमार का. अपनी दर्जनों मांगों को पूरा करने के लिए इसीआरकेयू कर्मचारियों ने राजेंद्र नगर टर्मिनल से लेकर कोचिंग काॅम्प्लेक्स में विरोध रैली निकाली. इसमें पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने, न्यूनतम वेतन मान को बढ़ाने सहित 10 मांगों को पूरा करने के लिए रेलवे मंत्रालय से मांग की गयी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement