14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : कुरीतियों को मिटाने के लिए प्रेरित करेगी यह किताब, अभियान चलाने वालों की छपेगी स्टोरी

बाल विवाह और दहेज के खिलाफ अभियान चलाने वालों की छपेगी स्टोरी पटना : बाल विवाह और दहेज के खिलाफ अच्छा काम कर रहे लोगों को राज्य सरकार प्रोत्साहित के साथ-साथ पुरस्कृत भी करेगी. इसके लिए हर जिले से दो-दो लोगों की सक्सेस स्टोरी शिक्षा विभाग मंगा रही है. उसे एक किताब की शक्ल दी […]

बाल विवाह और दहेज के खिलाफ अभियान चलाने वालों की छपेगी स्टोरी
पटना : बाल विवाह और दहेज के खिलाफ अच्छा काम कर रहे लोगों को राज्य सरकार प्रोत्साहित के साथ-साथ पुरस्कृत भी करेगी. इसके लिए हर जिले से दो-दो लोगों की सक्सेस स्टोरी शिक्षा विभाग मंगा रही है. उसे एक किताब की शक्ल दी जायेगी और बिहार दिवस के दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों उसका विमोचन होगा.
इसके लिए शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. सभी जिलों को बाल विवाह और दहेज के खिलाफ काम कर रहे लोगों की सक्सेस स्टोरी देने का निर्देश दिया है. इसमें बाल विवाह के खिलाफ किसी लड़की या उसके किसी परिजन ने विरोध किया, दहेज का विरोध और दहेज वाली शादियों का बहिष्कार किया. साथ ही ऐसे लोग जो समाज में बाल विवाह व दहेज के विरोध में लगातार अभियान चला रहे हैं और लोगों को इससे
होने वाले नुकसान के लिए जागरूक कर रहे हैं. इन सभी लोगों की छोटी-छोटी कहानी जिलों से शिक्षा विभाग में भेजी जायेगी. यहां उन कहानियों में से एक से दो कहानी का चयन किया जायेगा और उसे किताब में छपवाया जायेगा.
जिला व राज्य स्तर पर पुरस्कृत भी होंगे पदाधिकारी
बाल विवाह और दहेज मिटाने के लिए 21 जनवरी को बनी ऐतिहासिक मानव शृंखला में उत्साहजनक काम करने वाले पदाधिकारियों-सक्षारताकर्मियों को जिला व राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा.
इसकी तैयारी की जा रहा है. शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि वे जिला स्तर पर 22 मार्च को बिहार दिवस के अवसर पर ऐसे 10 लोगों को सम्मानित करें. साथ ही हर जिला ऐसे दो-दो लोगों का नाम भी भेजें, जिन्हें बिहार दिवस को गांधी मैदान में सम्मानित किया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें