खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग
Advertisement
मां और दो बच्चों की मौत
खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव से लगी आग मां की रास्ते में तो बच्चों की मौत इलाज के दौरान हो गयी फतुहा : प्रखंड के बाली गांव में शनिवार की सुबह खाना बनाने के क्रम में गैस की रिसाव से महिला के शरीर में आग लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं उसके […]
मां की रास्ते में तो बच्चों की मौत इलाज के
दौरान हो गयी
फतुहा : प्रखंड के बाली गांव में शनिवार की सुबह खाना बनाने के क्रम में गैस की रिसाव से महिला के शरीर में आग लग गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. वहीं उसके दो बच्चे झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के
अनुसार बाली गांव निवासी शशि शर्मा की पत्नी संगीता देवी (25) वर्ष शनिवार की सुबह घर में गैस पर चाय बनाने गयी थी. वह जैसे ही गैस चूल्हा को लाइटर से जलाने लगी वैसे ही पूर्व से हो रही गैस रिसाव से आग
उसके कपड़े में लग गयी.
घटना से घबरा कर वह बाहर निकली तो उसके दो बच्चे पुत्र शिवम (दो वर्ष) और पुत्री संजना (तीन वर्ष) आग की चपेट में आ गये. परिजनों ने किसी तरह आग बुझाया तब तक महिला गंभीर रूप से झुलस चुकी थी. इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से झुलसे दोनों बच्चों को उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ राकेश कुमार और गौरीचक पुलिस पहुंची.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement