पटना : बिहार के भागलपुर जिले में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3 सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के मौसम पूर्वानुमान में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में सुबह में घना कोहरा छाये रहने तथा ठंड भरे दिन रहने की संभावना व्यक्त की है.
पटना स्थित मौसम विभाग के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज बिहार के भागलपुर जिला में आज सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.3 सेल्सियस दर्ज किया गया तथा भागलपुर एवं पूर्णिया में ठंडा दिन और फारबिसगंज एवं सुपौल में कडाके की ठंड महसूस की गयी. पटना, गया और पूर्णिया में आज न्यूनतम तापमान क्रमश: 08.2, 06.8 और 07.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
पटना, गया, भागलपुर और पूर्णिया में अधिकतम तापमान आज क्रमश : 19.2, 21.5, 18.0, 17.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अगले 24 घंटे के पूर्वानुमान के अनुसार कल सुबह पटना, भागलपुर एवं पूर्णियां में घना कोहरा अथवा बहुत घना कोहरा छाये रहने और तथा गया जिले में सुबह में कोहरा अथवा धुंध छाये रहने के बाद आसमान के साफ रहने की संभावना व्यक्त की गयी है.
ये भी पढ़ें…बिहार : बीस हजार रिश्वत लेते निगरानी के हत्थेचढ़े प्रखंड शिक्षा अधिकारी