19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार समीक्षा यात्रा : शराब की सूचना दीजिए एक घंटे में पहुंचेगी पुलिस : नीतीश कुमार

भागलपुर व पूर्णिया में सीएम ने िलया िवकास का जायजा, कहा 21 को मानव शृंखला में शामिल होने का लोगों ने लिया संकल्प भागलपुर : अपनी विकास समीक्षा यात्रा में बुधवार को सुल्तानगंज के उधाडीह पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से 21 जनवरी को दहेज और बाल विवाह के खिलाफ मानव शृंखला में भाग […]

भागलपुर व पूर्णिया में सीएम ने िलया िवकास का जायजा, कहा
21 को मानव शृंखला में शामिल होने का लोगों ने लिया संकल्प
भागलपुर : अपनी विकास समीक्षा यात्रा में बुधवार को सुल्तानगंज के उधाडीह पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से 21 जनवरी को दहेज और बाल विवाह के खिलाफ मानव शृंखला में भाग लेने का संकल्प दिया.
साथ उन्होंने शराब के धंधे की सूचना देने की अपील की और कहा कि अाप की सूचना पर एक घंटे के अंदर पुलिस पहुंचेगी और कार्रवाई होगी. वह विकास कार्यों का जायजा लेने के बाद वहां आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि अभी बिजली के खंभों पर मद्यनिषेध विभाग और पुलिस के फोन नंबर अलग-अलग लिए हुए हैं. एक से दो महीने बाद जल्द ही एक नंबर वहां लिखा मिलेगा. शराब के धंधेबाजों के बारे में इस नंबर पर फोन करेंगे तो घंटे भर में पुलिस वहां आ जायेगी और कार्रवाई करेगी. आपका नाम गुप्त रखा जायेगा और आपको बताया भी जायेगा कि आपकी शिकायत पर क्या कार्रवाई हुई. इन सब बातों की मुख्यालय से निगरानी रखी जायेगी. अपनी मशीनरी तो काम करेगी, मगर इन सबों में आपको (लोगों को) सजग रहना होगा.
शराबबंदी पर कड़ाई से लागू करने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है. इसके लिए मद्यनिषेध के आईजी का अलग ही पद सृजित किया जा रहा है. इस तरह जो दो नंबरी धंधा करें वे पकड़े जायेंगे.
नीतीश कुमार ने कहा कि न्याय के साथ विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. पटना से राजपाट नहीं चलाते, लोगों के बीच जाकर सरजमीं पर उसे देखने की कोशिश करते हैं. विकास का काम चलता रहेगा, समाज सुधार के लिए भी काम करना होगा.
आपकी मांग पर एक अप्रैल से शराबबंदी लागू की गयी. शराबबंदी के बाद दहेज प्रथा व बाल विवाह प्रथा को मुक्त करने का अभियान चलाया जा रहा है. इसे सफल बनाने के लिए 21 जनवरी को मानव शृंखला आयोजित की जा रही है. उन्होंने सभा में सभी का हाथ उठवाकर इसमें भाग लेने का संकल्प दिया. कहा कि सूर्य के सामने हाथ उठाये हैं, आपने मानव शृंखला का समर्थन किया है, इस बात को भूलियेगा नहीं.
अगले वित्तीय वर्ष में बनेगा वित्त निगम
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड में बैंक के काम करने का तरीका दुरुह है, जबकि सरकार मूलधन व सूद दोनों की गारंटी दे रही है. सरकार अब इसके आगे की सोच रही है. अगले वित्तीय वर्ष में वित्त निगम का गठन कर रहे हैं. निगम से सहायता करवायेंगे.
शहीद निलेश को किया नमन
सीएम ने कहा कि वायुसेना में गरुड़ कमांडो में तैनात थे निलेश नयन. यह उस शहीद की भूमि है. वह 11 अक्तूबर, 2017 को शहीद हुए थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि शहीद की स्मृति में वहां द्वार बनाया जा रहा है. उनके परिवार से भी मिले और सरकार से संभव सहायता देने की बात कही. शहीद के परिजनों से मिलते वक्त सीएम की आंखें भर आयीं.
223 करोड़ की 660 योजनाओं का किया शिलान्यास
उन्होंने रिमोट से 223 करोड़ की 660 योजनाओं का शिलान्यास किया. संबंधित विभाग योजनाओं को समय पर पूरा करें. फरवरी, 2009 में उधाडीह में मिडिल स्कूल को हाईस्कूल बनाने, स्टेडियम निर्माण की घोषणा की थी. इन मामलों पर भी चर्चा हुई और देखा गया कि कई पर अमल हुआ है.
हर हिंदुस्तानी की थाली में होगा बिहार का व्यंजन
सीएम ने कहा, भागलपुर जिले के सबौर में नये कृषि विवि बना है. कृषि रोड मैप का तीसरा चरण भी बन गया है. किसान की परिभाषा बदल रहे हैं. किसान खेत वाला नहीं, बल्कि जो भी कृषि क्षेत्र में काम करता हैं वह किसान है. उनकी कोशिश है कि हर हिंदुस्तानी की थाली में बिहार का व्यंजन पहुंचा दें.
कुछ लोग मुखिया को भड़का रहे हैं, उनका अधिकार छीन रहे
सीएम ने कहा कि चार साल के अंदर पंचायत में सात निश्चय का काम पूरा होगा. हर घर नल व पक्की गली में हर पंचायत में दो से चार वार्ड का चयन हो रहा है. पिछले साल यह काम शुरू हुआ. कुछ मुखिया को लोगों ने भड़काया कि उनका अधिकार छीना जा रहा है.
उन्हें यह समझना चाहिए कि पंचायत को सशक्त किया जा रहा है. एससी-एसटी वाले वार्ड को चयन में प्राथमिकता है. एक-एक करके सभी वार्ड को लेंगे.
प्रोत्साहन भी दिया गांव की स्वेत प्रिया को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के तहत दो लाख का लोन, कौशल युवा कार्यक्रम में अब्जूगंज की अंजलि कुमारी को सर्टिफिकेट, ऑनलाइन बिजली भुगतान में मीना देवी को प्रशस्ति पत्र दिया गया.
विलंब से पहुंचे सीएम, मांगी क्षमा
सीएम का कार्यक्रम सुबह 11 बजे से था. मगर घने कोहरे के कारण उनका हैलीपेड दोपहर 2:29 बजे उधाडीह आया. मंच पर भाषण शुरू होते ही सीएम ने कहा कि इतनी ठंड के बावजूद और कार्यक्रम में विलंब के बाद भी सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हैं. मौसम की खराबी के कारण आने में विलंब हुआ. इसके लिये क्षमा मांगता हूं. अगर सड़क मार्ग से आते, तो और देरी हो जाती.
यह थे मंच पर मौजूद
प्रभारी मंत्री सह जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, राज्यसभा सांसद कहकशां परवीन, विधायक सुबोध राय, अजय मंडल, नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल व मनीष कुमार, विधान पार्षद संजीव कुमार सिंह, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, ग्रामीण कार्य विभाग तथा लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सचिव विनय कुमार, ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग के सचिव अरविंद चौधरी व अन्य मौजूद थे.
आप मन बना लेंगे तो उस दिन खत्म हो जायेगी दहेज प्रथा
बेगमपुर(पूर्णिया). भागलपुर के सुल्तानगंज के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया जिले में जलालगढ़ के हांसी-बेगमपुर में विकास कार्यों का जायजा दिया. फिर यहां आयोजित सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस दिन आप मन बना लेंगे, उस दिन से दहेज प्रथा खत्म हो जायेगी. उन्होंने लोगों से दहेज वाली शादी और दहेन लेनेवालों का बहिष्कार करने की अपील की. कहा कि यह समाज की कुरीति है. इसमें आप सबों के सहयोग की जरूरत है. इसके लिए अभी से मन बनाएं और संकल्प लें. सरकार ने इसे अभियान के रूप में लिया है. आप साथ दें तो यह अभियान पूरी तरह सफल होगा. मुख्यमंत्री ने कहा 21 जनवरी को दहेज प्रथा और बाल-विवाह के विरुद्ध मानव शृंखला में शामिल होकर जागरूकता का परिचय दें.
इससे पहले मुख्यमंत्री ने 438 करोड़ 15 लाख की 219 योजनाओं का शिलान्यास रिमोट से किया. मौके पर जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, युवा एवं कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि, सांसद संतोष कुशवाहा, विधायक लेसी सिंह, बीमा भारती व विजय खेमका, विधान पार्षद डाॅ दिलीप जायसवाल, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, डीजीपी पीके ठाकुर, ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें