Advertisement
बिहार : बालू-गिट्टी की समस्या से निदान को 36 जिलों में बनाये गये बफर स्टॉक…जानिए इस व्यवस्था के बारे में
पटना : राज्य में बालू व गिट्टी की समस्या से निदान के लिए 36 जिलों में बफर स्टॉक बनाये गये हैं. यदि पटना जिले के बफर स्टॉक को छोड़ दें तो कुल 35 जिले के बफर स्टॉक में आठ बंदोबस्तधारी (ठेकेदार) इन लघु खनिजों की आपूर्ति करेंगे. इस समय सभी बफर स्टॉक में करीब ढाई […]
पटना : राज्य में बालू व गिट्टी की समस्या से निदान के लिए 36 जिलों में बफर स्टॉक बनाये गये हैं. यदि पटना जिले के बफर स्टॉक को छोड़ दें तो कुल 35 जिले के बफर स्टॉक में आठ बंदोबस्तधारी (ठेकेदार) इन लघु खनिजों की आपूर्ति करेंगे. इस समय सभी बफर स्टॉक में करीब ढाई लाख सीएफटी बालू स्टॉक में है. इसकी व्यवस्था खान एवं भूतत्व विभाग ने की है. इन सभी बफर स्टॉक से बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड बालू व गिट्टी का कारोबार करेगा.
हर जिले में बफर स्टॉक खोलने का उद्देश्य आमलोंगो को उचित मूल्य पर बालू व गिट्टी की आपूर्ति करना है. बता दें कि नदी घाटों पर 100 सीएफटी बालू 900 रुपये में बंदोबस्तधारी बेच रहे हैं.
इसमें जीएसटी जुड़ा हुआ है. उस पर पांच फीसदी बिहार राज्य खनन निगम लिमिटेड को कमीशन देकर कुल कीमत 945 रुपये होती है. वहीं, निगम के बफर स्टॉक में जीएसटी के साथ 100 सीएफटी बालू 2400 रुपये में उपलब्ध है. इस पर निगम को पांच फीसदी कमीशन देना होगा.
इसके बाद कुल कीमत 2520 रुपये है. इन दोनों जगहों से बालू ढुलायी का किराया उपभोक्ता को देना होगा. खान एवं भूतत्व विभाग ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि 100 सीएफटी बालू ढुलायी का किराया 20 रुपये प्रति किमी है.
ये करेंगे बालू-गिट्टी की आपूर्ति
खान एवं भूतत्व विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भोजपुर, सारण, अरवल, बेतिया और सीवान में बालू व गिट्टी की आपूर्ति मोर मुकुट प्राइवेट लिमिटेड करेगा. कैमूर में चैंपियन ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज, कैमूर आदित्या मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड, औरंगाबाद व रोहतास में आदित्या मल्टीकॉम प्रालि, नवादा, जमुई, दरभंगा, समस्तीपुर, लखीसराय और मधुबनी की जिम्मेदारी जय माता दी प्रालि को दी गयी है.
वहीं मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और जहानाबाद में वंशीधर कंस्ट्रक्शन प्रालि, नालंदा, शेखपुरा, मुंगेर, बेगूसराय, खगड़िया, अररिया, पूर्णिया, कटिहार, बांका किशनगंज, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा और भागलपुर में महादेव इन्क्लेव प्रालि इन लघु खनिजों की आपूर्ति करेगा. गया में वेस्ट लिंक लिमिटेड और गोपालगंज व बक्सर जिले के बफर स्टॉक में आदित्या मल्टीकॉम प्रालि को यह जिम्मेदारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement