30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता ही पार्टी की शक्ति, किसी भी स्तर पर नहीं हो उपेक्षा : तेजस्वी

पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि राजद के कार्यकर्ता ही पार्टी की शक्ति हैं. उनकी उपेक्षा किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए. उन्हें मान सम्मान और इज्जत हर स्तर पर मिले, इन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. वह शुक्रवार को पांच देशरत्न मार्ग में मगध प्रमंडल […]

पटना : विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि राजद के कार्यकर्ता ही पार्टी की शक्ति हैं. उनकी उपेक्षा किसी भी स्तर पर नहीं होनी चाहिए. उन्हें मान सम्मान और इज्जत हर स्तर पर मिले, इन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए. वह शुक्रवार को पांच देशरत्न मार्ग में मगध प्रमंडल के राजद के वर्तमान व पूर्व सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व सांसद एवं विधायक प्रत्याशियों के साथ गया, जहानाबाद, औरंगाबाद, अरवल, नवादा जिले के राजद अध्यक्ष एवं प्रखंड अध्यक्ष की बैठक को संबोधित कर रहे थे.

विरोधी दल के नेता ने कहा कि राजद किसी विशेष धर्म और जाति की पार्टी नहीं है. यह सभी धर्म, जाति, सम्प्रदाय की पार्टी है. राजद सब को साथ लेकर चलेगा. समाज की जो भी जाति, सम्प्रदाय, वर्ग, संस्थान ऐसा समझती है कि उसकी उपेक्षा हो रही है, उसे न्याय नहीं मिल रहा है, राजद उनकी लड़ाई बिना किसी भेद भाव के लड़ेगा. उनको न्याय दिलाया जायेगा. राजद का इतिहास रहा है कि उसने गरीब, वंचित वर्ग चाहे वह किसी भी जाति सम्प्रदाय का हो उसकी लड़ाई को मजबूती से लड़ा है. उन्हें न्याय दिलाया है.
सत्ता में सब को भागीदारी दिलाने की लड़ाई राजद ने लालूजी की अगुवायी में लड़ी. मंडल आयोग की अनुसंशा को लागू करवाया. उन्होंने पाटी कार्यकर्ताओं को
निर्देश दिया कि राजद की सतरंगी चादर के अंदर सभी जाति और धर्म को जोड़ें. राजद का किसी भी जाति या धर्म से कोई मतभेद नहीं है. फिर भी कुछ स्वार्थी तत्व राजद के बारे में गलतफहमी पैदा कर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद एक विचार हैं और उस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा. देश में भाईचारा का वातावरण बना रहेगा तो देश प्रगति की ऊंचाई को छुएगा. लालू प्रसाद के
विरुद्ध सभी साजिशें नाकाम होंगी
और वे आरोपमुक्त होकर जनता के बीच जल्द लौटेंगे. उन्हें न्यायालय पर अटूट विश्वास है. बैठक में लालू प्रसाद के संदेश के वितरण की भी समीक्षा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें