पटना : जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय महासचिव व प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह ने कहा कि राज्य सरकार साजिश के तहत पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को झूठे मुकदमों में फंसा कर परेशान कर रही है.
उन्होंने कहा कि आईजीआईएमएस में प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति के बाद सांसद ने ‘आपका सेवक आपके द्वार’अभियान के तहत मरीजों व उनके परिजनों की समस्याएं सुनी थीं.इस दौरान सांसद ने करीब एक सौ मरीजों को दवा के लिए आर्थिक मदद भी की. उन्होंने कहा कि सांसद के खिलाफ शास्त्रीनगर थाना में प्रशासनिक अधिकारियों के दबाव में मुकदमा दर्ज कराया गया है. आईजीआईएमएस के एक वरीय अधिकारी ने माना है कि प्रशासनिक दबाव में उन्होंने सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी है. इससे पहले भी सांसद के खिलाफ कंकड़बाग थाने में झूठा मुकदमा दर्ज कराया गया था. सांसद ने दो मरीजों को अस्पताल से मुक्त कराया था.
23 को मनायी जायेगी सुभाषचंद्र बोस की जयंती : जापलो की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक व सांसद पप्पू यादव के आवास पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में 23 जनवरी को नेताजी सुभाषचंद्र बोस जी की जयंती छात्र परिषद, युवा परिषद व युवा शक्ति द्वारा संयुक्त रूप से सभी जिला मुख्यालयों पर मनाने का निर्णय लिया गया. 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पार्टी की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर मनायी जायेगी. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय कुमार बुलगानिन, प्रधान महासचिव एजाज अहमद,महासचिव सह प्रवक्ता राघवेंद्र कुशवाहा व प्रेमचंद सिंह,महासचिव अकबर अली परवेज व राजेश रंजन पप्पू शामिल थे.